वेलेंटाइन डे अब प्यार का दिन कम और बाज़ार का दिन ज्यादा हो गया है. महीने भर पहले से ही विज्ञापनों और प्रचार के दूसरे माध्यमों के जरिए माहौल बनाने की शुरुआत हो जाती है.
14 फरवरी के पहले भी चॉकलेट डे से लेकर प्रोपोजल डे तक मना लिया जाता है और मनाने में कोई हर्ज भी नहीं है. लेकिन इन सबके पीछे बाज़ार अपना काम बखूबी कर रहा होता है.
यानी गिफ्ट खरीदो और सारे डे मनाओ. जेब पर भारी प्यार. लेकिन इस बार कंपनियों ने बुजुर्गों को भी वैलेंटाइन डे पर टारगेट किया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब बुजुर्गों और रिटार्यड लोगों को ध्यान में रखकर कई विज्ञापन जारी किया गए हैं.
एसबीआई ने वेलेंटाइन डे पर विज्ञापन जारी किया जिसमें अंगूठी देते हुए बुजुर्ग दम्पति को ये कहते हुए दिखाया जाता है कि हीरे को तुम्हारी उम्र का क्या पता?
आइडिया के एक दूसरे विज्ञापन में बुजुर्ग दम्पति आइडिया के मेसेज के बाद गुलाब का फूल देते हुए दिखाई देते हैं. यानी बाज़ार ने अपने लिए नए ग्राहक ढूँढ लिए और इस बार वेलेंटाइन डे पर उनकी नज़र बुजुर्गो के पीएफ और पेंशन पर भी टिक गयी है.
आप भी देखिए ये विज्ञापन और वेलेंटाइन डे के बहाने बाज़ार के इस खेल को समझने की कोशिश कीजिये.