इनका नाम मुंबई के तेज तर्रार पत्रकारों मे लिया जाता है। इनकी पक़ड क्राइम और पॉलिटिक्स दोनो मैं है। इनका अधिकारिओं से अच्छे सम्बन्ध बताए जाते हैं।
करीब २३,२४ सालो से पत्रकारिता कर रहे हैं। इन्होंने अपना कैरियर दैनिक जागरण उत्तर प्रदेश से शुरु किया था कई महत्वपूर्ण अखबारों और न्यूज़ चैनलों मैं भी अपनी सेवा दे चुके है।