“हेडलाइन टुडे चैनल” ने एक रिपोर्ट दिल्ली के शोहदों पर दिखाई, इस रिपोर्ट में दिखाया कि किस तरह पुलिस ने अभी भी सक्रियता नहीं दिखाई है और दिल्ली आज भी असुरक्षित शहर है औरतों के लिए। इस चैनल की महिला संवाददाता के साथ छेड़खानी करने वाले तीन मनचले कैमरे में धरे गए और पुलिस देखती रही ,पुलिस वालों ने कोई एक्शन नहीं लिया, मनचले बदतमीजी करते रहे,बाद में उनको पता चला कि उनके इस कुकर्म को कैमरे में कैद कर लिया गया है तो भागे,लेकिनतब तक वे सभी कैमरे में कैद थे। यह रिपोर्ट ऐसे समय आई जब संसद से सड़क तक दिल्ली में शोहदों के खिलाफ प्रतिवाद चल रहा था। इससे यही पता चलता है कि दिल्ली के शोहदे किसी की परवाह नहीं करते। हेडलाइन टुडे इस बेहतरीन कवरेज के लिए बधाई का पात्र है। (प्रोफेसर जगदीश्वर चतुर्वेदी के फेसबुक वॉल से साभार)
Latest Khabar
कीर्ति खरबंदा को मिली ‘पागलपंती’
—अनिल बेदाग— कीर्ति खरबंदा ने अपने कॅरियर करियर की शुरुआत वर्ष 2009 में तेलुगु फिल्म बोनी से की थी।उसके बाद कीर्ति ने वर्ष 2010 में...