चारुल मलिक की आजतक में एंट्री, न्यूज़ नेशन को झटका

Charul Malik anchor
चारुल मल्लिक
चारुल मल्लिक

दिल्ली/मुंबई. चारुल मलिक और आजतक के लिए अच्छी खबर और न्यूज़ नेशन के लिए बुरी खबर. चारुल मलिक  ने न्यूज़ नेशन का साथ छोड़कर आजतक का दामन थाम लिया है.

चारुल ने आजतक ज्वाइन कर लिया है और उनकी नियुक्ति एसोसिएट एडिटर के तौर पर हुई है. वे मुंबई में रहकर आजतक के कई कार्यक्रमों की एंकरिंग करेंगे जिनमें इंटरटेनमेट शो की प्रमुखता होगी.

चारुल मल्लिक ने कुछ दिन पहले ही न्यूज़ नेशन ज्वाइन किया था. लेकिन लगता है कि चैनल की कार्यशैली से वे संतुष्ट नहीं थी. वैसे भी नाम को लेकर भी न्यूज़ नेशन में चक्कर हो गया गया था और पहले इसका नाम नेशन टुडे रखा गया और फिर अंतिम समय में बदलकर न्यूज़ नेशन कर दिया गया.

चारुल की पहचान एक बढ़िया एंकर के रूप में हैं. उन्होंने अलग – अलग विषयों की एंकरिंग सफलतापूर्वक की है.

न्यूज़ नेशन से पहले वे एबीपी न्यूज़ (स्टार न्यूज़) के साथ पिछले 7 साल से जुड़ी हुई थी. उसके पहले उन्होंने सहारा समय के साथ भी काम किया था.

वैसे टेलीविजन पत्रकारिता में उन्हें 14 सालों का अनुभव है. उनके उज्जवल भविष्य और नयी पारी के लिए शुभकामनाएं.


News Nations celebrated anchor Charul Malik is joining Aaj Tak in Mumabi as an Associate Editor. Prior to this Charul was working with Star New/ABP News.

In December 2012, Charul had resigned from ABP news and Joined News Nation but with this sudden move to AajTak, this seems to be a huge loss for New Nation as they have lost out on a familiar face and a known anchor, they seem to be struggling to get good anchor on board. Recently launched News Nation which has been amidst controversies surrounding name and launch delay.

In her new role Charul would be anchoring various shows from Mumbai for AajTak, this include most of their entertainment shows in Mumbai.

Charul Malik had a long stint of 7 years with ABP News/Star News, she is now recognised known to be one of the best versatile news anchors in the Hindi News space. Before joining Star News in 2006 Charul had also worked with Sahara Samay since their launch days and has been an active news anchor for the past 14 years.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.