अरविंद केजरीवाल और ‘आप’ की दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अखबारों की सुर्खियाँ और टेलीविजन न्यूज़ चैनलों की हेडलाइंस इसी खबर से रंग गयी है. सबने अपने – ढंग से विश्लेषण किया है और उसी हिसाब से उसे पेश भी किया है. अखबार भी इसमें कम नहीं. नवभारत टाइम्स के आज के अखबार की हेडलाइन और मुख्य पेज पर छपी तस्वीर काफी दिलचस्प है. नवभारत टाइम्स ने सिनेमाई अंदाज़ में केजरीवाल के तस्वीर को छाप कर लिखा है – बैलेट राजा. देखें तस्वीर:
नयी ख़बरें
सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों से निपटने को संसदीय पैनल की...
नई दिल्ली: संसदीय स्थायी समिति ने फर्जी खबरों को लोकतंत्र और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए "गंभीर खतरा" बताते हुए इसके खिलाफ कड़े उपाय अपनाने...