नारी की गरिमा और महिला अधिकारों पर बड़ी-बड़ी बात हर चैनल करता है लेकिन इसके उलट काम वही करता है, जो खबर बेचने के लिए जरूरी है. मार्केट की भाषा में कहें तो हिट्स बटोरने के लिए सबकुछ करेगा. अब देखिए, एक एक्ट्रेस के कपड़ों में हुई ‘गड़बड़ी’ को बड़ा सा लाल निशान बनाकर कैसे दिखा रहे हैं.
बात करना आसान है, उस पर अमल करना बहुत मुश्किल. ऐसी खबरें पुरुष मानसिकता को उकसाने के लिए होती है, कामुक जिज्ञासाएं पैदा करने के लिए दिखाई जाती हैं. हिट्स बटोरिए लेकिन फिर नारी अधिकारों पर चिंतन का आलाप शोभा नहीं देता.
क्या आपने सोशल मीडिया पर कभी ऐसी खबरें बिकती हुई देखी हैं, किसान की आत्महत्या से बेहाल परिवार, दिल्ली-मुंबई में पानी की सप्लाई नहीं होने से बेहाल लोग, सरकारी स्कूल की दुर्दशा, आदि-आदि. (स्रोत- एफबी)
शेम – शेम – शेम
शेम से मिलता है
इस देश में फेम