पटना। 2258वीं बुद्ध जयंती समारोह (14.5.2014) के अवसर पर पटना में गौतम बुद्ध बिहार और बुद्ध मिशन आफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लेखक पत्रकार और आकाषवाणी पटना के समाचार संपादक संजय कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में वंचित समाज के लिये किये गये उल्लेखनीय कार्यों के मद्देनजर ‘करूणा-मैत्री सम्मान-2014’ से सम्मानित किया गया। म्यांमार (बर्मा) के बुद्धा टेम्पुल के भिक्षु प्रभारी भन्ते यू. मंडाला ने संजय कुमार को सम्मान के तौर पर प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर भन्ते यू. मंडाला ने उम्मीद जतायी है कि बुद्ध के संदेशों को पहुंचाने में मीडिया की भूमिका और सार्थक रूप से सामने आयेगी। उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में बुद्ध के संदेश महत्वपूर्ण हैं, जरूरत है मीडिया के माध्यम से इसे प्रचारित-प्रसारित किया जाये। इस अवसर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह, नालन्दा खुला विश्वविद्यालय,पटना के कुलपति प्रो.रासबिहारी सिंह, एल.एन मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रो.साकेत कुशवाहा, नव नालन्दा महाविहार, डीम्ड विश्वविद्यालय,नालन्दा, पूर्व पुलिस महानिदेशक जी.पी.दोहरे, डाक्टर सुशीला करूणाकर, बुद्ध मिशन आफ इंडिया के महासचिव डाक्टर कमल प्रसाद बौद्ध, लेखक अरूण कात्यायन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
‘करूणा मैत्री सम्मान-2014’ से सम्मानित पत्रकार संजय कुमार पिछले बीस साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, अब तक विभिन्न विषयों पर उनकी आठ पुस्तकें आ चुकी हैं। हाल ही में ही वंचित समाज पर केन्द्रित पुस्तक ‘मीडिया में दलित ढ़ूंढ़ते रह जाओगो’ काफी चर्चित हुई है। इसके अलावा वे लगातार वंचितों के मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय और स्थानीय मीडिया में लगातार लिखते आ रहे हैं।