आईएफएफआई भारतीय फिल्‍म उद्योग की पहचान कायम करेगा- कर्नल राज्‍यवर्द्धन सिंह राठौर

सूचना और प्रसारण राज्यल मंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौर ने कहा कि भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोित्सव (आईएफएफआई) 2014 फिल्म के क्षेत्र में सहयोग कायम करने के लिए अपने विभिन्न रूप में अनेक उत्सव को दर्शाने का अवसर उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि इस उत्सव के केन्द्र में चीन होगा और उत्सव के साथ-साथ ‘भारत-चीन संयुक्तं कार्यदल’ की पहली बैठक आयोजित होगी। मंत्री महोदय ने बताया कि इस साझेदारी से दोनों देशों के फिल्म‍ निर्माताओं के लिए श्रेष्ठ परंपराओं और प्रौद्योगिकियों को साझा करके नये आयाम शुरू करने का एक मंच उपलब्ध‍ होगा। कर्नल राठौर ने घोषणा करते हुए कहा कि अमिताभ बच्चन 20 नवम्बर 2014 को भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव के उद्घाटन समारोह में मुख्यो अतिथि होंगे।

कर्नल राठौर ने यह भी घोषणा की कि रजनीकांत को वर्ष के भारतीय फिल्म पर्सनलिटी के लिए शताब्दी् पुरस्कार दिया जाएगा और चीन के फिल्म निर्माता वॉग करवई लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार प्राप्त करेंगे। उद्घाटन समारोह के बारे में कर्नल राठौर ने कहा कि चीन की फिल्म अभिनेत्री जांग जीयी, स्वी‍डेन के फिल्म निर्माता जान ट्रोयल और पोलेंड के फिल्म निर्माता क्रिस्टोफ जनूसी सम्माानित अति‍थि होंगे। इसके बाद उन्होंने कहा कि इस उत्सव में मोहसीन मखमलबफ (इरान) द्वारा निर्देशित द प्रेसिडेंट पहली फिल्म होगी और वाँग करवई (चीन) की फिल्म द ग्रेंडमास्ट्र समापन फिल्म् होगी।

आईएफएफआई 2014 में 75 देशों से विभिन्न श्रेणियों की 179 फिल्में दिखाई जाएंगी, जिनमें वर्ल्ड सिनेमा (61 फिल्म5), मास्टभर स्ट्रो क (11 फिल्म ), फेस्टीिवल कैलीडोस्कोंप (20 फिल्मर), सोल ऑफ एशिया (7 फिल्म1), वृत्तेचित्र (6 फिल्म् ), एनिमेटेड फिल्म (6 फिल्मक) शामिल हैं। इसके अलावा भारतीय पनोरमा खंड में 41 फीचर और गैर फीचर फिल्में शामिल होंगी। चूंकि पूर्वोत्त(र क्षेत्र इस उत्सिव के केन्द्रे में है, आर्इएफएफआई 2014 में भारत के पूर्वोत्त र हिस्से की 7 फिल्में दिखाई जाएंगी। क्षेत्रीय सिनेमा भी उत्सव का आंतरिक हिस्सा् होगा। इस वर्ष उत्‍सव के अन्य आकर्षणों में गुलजार और जानू बरुआ पर आधारित पूर्वप्रभावी हिस्साि, रिचर्ड एटेनबर्ग, रॉबिन विलियम्स , जोबरा सहगल, सुचित्रा सेन पर आधारित विशेष श्रद्धां‍जलि फिल्में और फारुक शेख के लिए विशेष श्रद्धांजलि शामिल हैं। नृत्य पर केन्द्रित, व्यिक्तित्वि आधारित पूर्वप्रभावी फिल्में और मास्टऔरक्लाेस/ वर्कशॉप पर आधारित फिल्मों का विशेष भाग भी आईएफएफआई 2014 का हिस्सा होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.