सरबजीत मसले पर भले बहुत सारे चैनलों ने ख़बरें दिखाई हो , लेकिन अखबार की सुर्ख़ियों में जगह बनाने में न्यूज़ एक्सप्रेस ही कामयाब रहा.
28 अप्रैल को अंग्रेजी और हिंदी के अग्रणी अखबार इंडियन एक्सप्रेस और नवभारत टाइम्स ने पहले पन्ने पर तस्वीर के साथ – साथ सरबजीत से संबंधित खबर छापी. तस्वीर में सरबजीत के परिवार वाले समाचार चैनल देख रहे हैं और ये समाचार चैनल कोई और नहीं बल्कि न्यूज़ एक्सप्रेस है.
देखने में ये बात छोटी लग सकती है लेकिन चैनल के बढते रीच और लोगों के विश्वास को तो दर्शाता ही है. यदि ऐसा नहीं होता तो सरबजीत के परिवारवाले कोई दूसरे न्यूज़ चैनल को देख रहे होते. कहने का मतलब है कि कई बार नए चैनल भी कई मसलों पर बाजी मार ले जाते हैं और पुराने चैनल मुंह तकते रह जाते. जैसा कि सरबजीत मसले में न्यूज़ एक्सप्रेस ने किया.