गोधन सिंह नेगी
Zee TV पर प्रसारित एक कार्यक्रम में संत आशाराम जी बापू पर हास्य करने से नाराज़ ,उनके साधकों द्वारा , आज लुधियाना के बस्ती जोधेवाल , थाने में Zee TV के विरुद्ध एक शिकायत दर्ज कराई गई. शिकायतकर्ता साधकों का कहना है कि आज बापूजी के ऊपर मामला चल रहा है जो कि जोधपुर सत्र न्यायलय मे विचाराधीन है .लेकिन साधको को बापूजी ने अच्छे मार्ग पर चलने का उपदेश दिया , और बापूजी उनके लिए सदा पूजनीय रहेंगे. Zee TV पर प्रसारित कार्यक्रम में जिस तरह बापूजी का मजाक उड़ाया गया वह कदापि सहनीय नहीं है. इस कार्यक्रम से करोड़ों साधकों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया और कई साधक इस बात को लेकर काफी आक्रोशित हैं.
साधकों का कहना है कि Zee TV को इस अपराध की सजा दिलाने के लिए वे हर क़ानूनी रास्ता अपनाएंगे. इस अवसर पर साधकों के साथ बजरंग दल के सह संयोजक (पंजाब) श्री चेतन मल्होत्रा और कुछ अन्य धार्मिक संगठनों के पधाधिकारी भी थे.