ज़ी न्यूज़ की ‘स्पेशल 26’ !

zee news special 26 लीजिए ज़ी न्यूज़ की स्पेशल 26 पूरी हो गयी. अरे नहीं – नहीं. अक्षय कुमार की फिल्म स्पेशल 26 से इसका कोई लेना – देना नहीं है. अब भी नहीं समझे. कोई बात नहीं, हम आपको समझाते हैं.

मीडिया खबर की वो लिस्ट आपको याद होगी जिसमें हमने ऐसे 20 लोगों की सूची जारी की थी जो ज़ी – जिंदल ब्लैकमेलिंग प्रकरण के बाद ज़ी न्यूज़ छोड़कर चले गए थे.

लेकिन अब इस लिस्ट में और इजाफा हुआ है और ज़ी न्यूज़ को छोड़कर जाने वालों की संख्या 26 तक पहुँच गयी है. इसलिए हमने इसे ज़ी न्यूज़ की स्पेशल 26 का नाम दिया है और ज़ी न्यूज़ ‘स्पेशल 26’ को आज हम मीडिया खबर पर रिलीज कर रहे हैं. यानी जारी कर रहे हैं. इस सूची में 6 और लोगों के नाम जुड़ गए हैं.

खास बात है कि आउटपुट के बाद अब इनपुट में भी सेंध लग चुकी है और वहां से भी लोगों ने छोड़कर जाना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में राजीव रंजन का नाम आया है.

 

राजीव लंबे समय से ज़ी न्यूज़ से जुड़े हुए थे और राजनीतिक रिपोर्टर के रूप में उनकी अपनी खास पहचान है. यह ज़ी न्यूज़ के लिए एक बड़ा झटका है और खासकर इनपुट के लिए. हाल के दिनों में जिन 6 लोगों ने इस्तीफा दिया है उनके नाम इस तरह से है.

वैसे नाम जानने के पहले ब्लैकमेलिंग के आरोपी संपादक सुधीर चौधरी की जयजयकार जरूर होनी. आखिर उनके नेतृत्व में ही तो ज़ी न्यूज़ इस मुकाम पर पहुंचा है. बधाई उगाही के आरोपी संपादक. आपने ज़ी न्यूज़ को आखिरकार लाइव इंडिया बना ही दिया.

6 लोग जिन्होंने हाल में इस्तीफा दिया :


1.संत प्रसाद राय
2.यश
3.नृपेन्द्र
4.राजीव रंजन
5.रवि पराशर
6.प्रियदर्शन


20 लोग जो पहले छोड़ गए (पुरानी सूची) :

1-वरुण दास(सीईओ,ज़ी न्यूज़)
2-वाई पी सिंह (टेक्नीकिल हेड,ज़ी न्यूज़)
3-संजय पांडे (बिज़नेस डेवलेपमेंट हेड)
4-अतुल माथुर (आपरेशन्स हेड,ज़ी न्यूज़)
5-दीप उपाध्याय (आउटपुट एडीटर,ज़ी न्यूज़)
6-अश्वनी कुमार (इंटरटेन्मेंट हेड,ज़ी न्यूज़)
7-इंद्रजीत राय (असिस्टेंट एडीटर,ज़ी न्यूज़)
8-पुण्य प्रसून वाजपेई (कन्सल्टिंग एडीटर,ज़ी न्यूज़)
9-अमित त्रिपाठी (मार्केटिंग हेड,ज़ी न्यूज़)
10-वासिंद्र मिश्रा (एडीटर,ज़ी न्यूज़,यूपी)
11-स्नेहा सिंह (एंकर,ज़ी न्यूज़)
12-आशीष मनचंदा (एसोसिएट एडीटर एसाइन्मेंट,ज़ी न्यूज़)
13-गोपाल शुक्ला (सीनियर प्रोड्यूसर,ज़ी न्यूज़)
14-कुलदीप सिंह (स्पेशल करेस्पांडेंट,ज़ी न्यूज़)
15- प्रदीप गुलाटी (एचआर हेड)
16-परिवेश वात्स्यायन (सीनियर करेस्पांडेंट,ज़ी न्यूज़)
17-संजय कुमार पांडे (प्रोडक्शन हेड)
18-अंगद (सीनियर,ग्राफिक्स डिज़ाईनर)
19-हर्ष वर्धन झा (डिप्टी एक्सीक्यूटिव प्रोड्यूसर)
20-मोहित शंकर तिवारी(इन्पुट एडीटर)(एक महीने से छुट्टी पर)

(यदि त्रुटिवश किसी का नाम छप गया हो तो कृपया सूचित करें. फ़ौरन उनका नाम हटा लिया जाएगा. )

3 COMMENTS

  1. ज़ी न्यूज के मुंबई ब्यूरों में भी छंटनी होने जा रही है। ज़ी न्यूज के मुंबई ब्यूरो चीफ विजय शेखर को आनन-फानन निकाल बाहर किया गया। विजय शेखर दक्षिण मुंबई की पॉश विधानसभा सीट कोलाबा की विधायक एनी शेखर के बेटे हैं। और ज़ी से १४ साल से जुड़े थे। वो ज़ी बिजनेस के ब्यूरो चीफ भी रह चुके थे। विजय अब कहां जाएंगे, कुछ पता नहीं।
    अब बारी वहां बरसों से जमें कई ऐसे लोगों पर है जो बिना मेहनत के हजारों कमा रहे हैं। या जिन्हें और कहीं नौकरी नहीं मिल रही। हाल ही में जी न्यूज के मुंबई ब्यूरो से १० से ज्यादा लोग छोड़कर गए हैं। जो नहीं जा सके वो अभी भी वहीं लगे हुए हैं। ४४ साल के क़ॉपी एडिटर सुभाष दवे पिछले सात साल से ज़ी में है। 65 हजार पाते है। बेचारे बीए पास पेपर के आदमी है। इस उमर में अब उन्हे कोइ ओर क्यो लेगा। इसीलिए अभी तक कोई निकाल नही रहा था।
    डेस्क पर चार साल से काम कर रहे प्रोडक्शन एक्जूकेटिव अमित त्रिपाठी भी राडार पर है। ट्रेनी संदीप का नाम बी लिस्ट में है।
    टीवी सीरियल कवर करने वाले पंडित एच के दुबे भी मेनेजमेंट के निसाने पर हे। एचके सात साल से जी में है। ८५ हजार पाते है और ज़ी के सीरियलों के सेट पर जाकर बस बाइट लाते है।
    ऐसे ही क्राइम रिपोर्टरों पर भी गाज गिरने वाली है।
    कल ही नोयडा फिल्म सिटी जाना हुआ तो बताया कि बड़ी सैलरी वालो को लेकर मैनेजमेट बहुत नाराजा है। ऐसे में मुंबई जी न्यूज से भी कई लोगो की छुट्टी हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.