इलाहाबाद हाई कोर्ट, लखनऊ बेंच में केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के डॉ ज़ाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट की कथित अनियमितताओं के सम्बन्ध में सामाजिक कार्यकर्त्ता नूतन ठाकुर द्वारा दायर रिट याचिका में ट्रस्ट की ओर से एक स्थानांतरण आवेदनपत्र दिया गया है. यह आवेदन ट्रस्ट के राज्य कोर्डिनेटर लखनऊ स्थित मोहम्मद कौनैन हुसैन द्वारा दिया गया है. इस आवेदन पत्र में कहा गया है कि ट्रस्ट के खिलाफ पत्रकार राजू पारुलेकर द्वारा एक दूसरी जनहित याचिका इलाहाबाद बेंच में दायर है. अतः लखनऊ बेंच में ठाकुर द्वारा दायर याचिका भी सुनवाई के लिए इलाहाबाद स्थानांतरित कर दी जाए. इस आवेदन पर सुनवाई कल चीफ जस्टिस शिव कीर्ति सिंह के सामने की जायेगी. लखनऊ बेंच में इस मामले में कई सुनवाइयां हो चुकी हैं और पिछली सुनवाई के दिन हाई कोर्ट ने ज़ाकिर हुसैन ट्रस्ट को नोटिस जारी करते हुए अपनी स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिये थे. ठाकुर ने इस याचिका में निवेदन किया है कि इस ट्रस्ट द्वारा की गयी कथित गडबडियों, जालसाजी आदि के बारे में इतने साक्ष्य हैं कि इसमें तत्काल एफआईआर दर्ज कर अग्रिम विवेचना करनी चाहिए.
नयी ख़बरें
टेलीविजन पत्रकार अभिषेक उपाध्याय की किताब यूपी टू यूक्रेन
टेलीविजन पत्रकार अभिषेक उपाध्याय रचनात्मक है और यही वजह है कि रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे लिखते-पढ़ते भी रहते हैं।
इसी रचनात्मकता को शब्दों में...