दिल्ली में चुनाव होने में बस तीन दिन ही रह गए हैं. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल धीरे-धीरे करके तमाम चैनलों पर अवतरित हो रहे हैं. आज बारी ज़ी न्यूज़ की थी. ज़ी न्यूज़ के लिए सुधीर चौधरी ने केजरीवाल का इंटरव्यू लिया और चैनल पर इसे सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू लिखकर प्रचारित किया. इस इंटरव्यू पर जब सुधीर चौधरी ने अरविंद केजरीवाल को कहा कि आज आपने मफलर भी नहीं पहना है और जूते भी पहने हैं तो केजरीवाल ने हास्य-विनोद की मुद्रा में कहा कि मैं तो यही सोंच ही रहा था कि ये तो ब्रेकिंग न्यूज़ होनी चाहिए कि मेरे जूते की फंडिंग कहाँ से हुई? देखिए पूरा इंटरव्यू –









