आलोक कुमार
आज सभ्यता,संस्कृति की दुहाई देनेवाले हमारे देश में संस्कृति मखौल का विषय बन गई है , सभ्यता धुंधली पड़ रही है और संस्कारों का “अंतिम-संस्कार” किया जा चुका है l पहनावे में,बोलचाल में,रहन-सहन में , पर्व-त्यौहार , राजनीतिक-सामाजिक जीवन में हर गलत चीज को मान्यता मिल रही है l आज की मौजूदा पीढ़ी के पास “कॉकटेल” है पूरब और पश्चिम का और अनुभवी लोगों का कहना है कि “कॉकटेल” सदैव रिस्की है क्यूँकि इसका खुमार ( हैंगओवर ) जल्दी जाता नहीं है l
आज के दौर में पिज्जा एम्बुलेंस से फास्ट पहुँचता है घरों में l शॉपिंग मॉल्स, मल्टी-प्लेक्स , लेटेस्ट मॉडल की गाड़ियाँ , महिला मित्रों की मण्डली , डिस्को, पब् , फास्ट- फूड, आई – पॉड, आई-फ़ोन, लैपटॉप, ब्रांडेड कपड़े , विशेषकर कमर से लगभग एक फ़ीट नीचे “सब कुछ दीखता है !!” को चरितार्थ करती , झूलती पतलून , अजीबो-गरीब और डरावनी स्टॉइल में कटी जुल्फ़ें , बगुलों की चोंच सरीखे जूते इत्यादि यही आज की पहचान बन गई है l
आज “प्ले-स्टेशन ” का ज़माना है , “लट्टू” या “ गिल्ली – डँडा ” शायद ” गलियों में ही गुम ” हो गए हैं ! जगह – जगह से फटे कपड़े – फैशन का पर्याय बन चुके हैं l “ मर्डर 3 “ देखना अप-टू-थ मार्क है “ तीसरी कसम “ देखना तौहीन lबड़ों को पैर छू कर “प्रणाम” करना “डाउन – मार्केट” है l” गेहूँ-बाजरे और मक्के की रोटी” की सल्तनत में “पिज्जा” प्रभावी घुसपैठ कर चुका है l ” मारवाड़ी -वासा “(भोजनालय) विलुप्त होने की कगार पर हैं , “मैक्डोनाल्डस” का जमाना है l “लिट्टी-चोखा” तो ‘बर्गर’ का “दरबारी” है l ”दूध” तो “कोक” की कर रहा “चिरौरी” है l “मंदिर-मस्जिद ” से ज्यादा “मदिरालय” में पेशी जरूरी है l “भजन” की जगह “रैप” ने ले ली है ,”तेरे द्वार खड़ा एक जोगी ” को सच में “यो-यो हनी सिंह ” ने तो “द्वारपाल ” ही बना दिया है l” गाँव” की जगह “रिसोर्ट” ने ली है l”अखाड़े” की जगह “जिम” ने ले ली है l ”क्रिकेट” के सामने “हॉकी” भी हकलाती है l “गुरुकुल ” को “स्मार्ट-क्लासेज ” ने “आउट-स्मार्ट ” कर दिया है l “भरत-नाट्यम ” की भी “लुंगी -डांस ” ने “पुंगी ” बजा दी है l “मर्यादाएं” भी “रैंप की कैट -वाक ” पर “इठला ” रही हैंl “बनारस” की जगह “बैंकॉक” ने ले ली है l “काशी” पर “क्योटो” कर रहा सवारी है l “गाँवों” पर “स्मार्ट-सिटी” की हकमारी है l “ज्ञान” “गूगल” का आभारी है l “रिश्तों की डोर” “व्हाट्स –अप” के सहारे है l “नेता” ही आज “पुजारी” है l“गणतन्त्र” की गरिमा भी बिन “ओबामा” फीकी है l “कृषि-दर्शन” को “बिग-बॉस” ने लात मारी है l जनता को “दफन” कर चैनलों में “चुनाव” जारी है l “डांडी” की जगह “जंतर-मंतर की नौटंकी” ही सबों को प्यारी है l “उम्मीदों” का गला घोंटने वाला “मफ़लर” ही “दिल वालों” को प्यारा है l “सुंदरियों-सायरनों-सुरक्षा” के बीच घिरा “समाजवाद” ही हमारी “बदनसीबी” है l “मित्रों” का सम्बोधन “भाइयों-बहनों” पर कर रहा “दादागिरी” है l “रिमोट” से चलने वाली “कठपुतलियों” का तांडव भी जारी है l “घोटालों” के “घड़े” ढ़ोना “हमारी” मजबूरी है l “चिंतन” की जगह “चाय पर चर्चा” का चलन चालू है l “गाँधी के फोटू वाले कागजों” के आगे “मीडिया” की भी लाचारी है l “डॉलर” की आगे “रूपया” “भिखारी” है l
“तीज -करवा चौथ ” पर “वैलेंटाइन डे ” का वजन भारी है l “राम-रहीम ” के “चरित्र प्रमाण – पत्र ” की भी मांग जारी है l ‘धर्म’ की विवेचना ‘PK’ से जारी है l ‘सेल्फी” बन चुकी “राष्ट्रीय बीमारी” है l “धोती / पैजामे” की जगह “बरमुडा (एक अनूठा वस्त्र)” अपना परचम लहरा रहा है l “खादी” पर “लिनेन” की “दावेदारी” है l “साड़ी” तो पहले ही अपनी नयी-नवेली सौतन “स्कर्ट” के आगे फ़ीकी पड़ चुकी है l “इंग्लिश-हिन्दी” की जगह एक नए ग्रह की भाषा “हिंग्लिश” अपने पैर पसार चुकी है l “माता जी” तो “मॉम (मोम की )” बन ही चुकी हैं l “पिताजी ” अब डैड ( जो लगभग डेड ही हैं ) हो गए हैं l ” बीबी ” वाले भी “वैलेंटाइन ” ढूँढ रहे हैं l
चलिए फिर भी ….राष्ट्र-निर्माण तो जारी है ….!!
आलोक कुमार ,
(वरिष्ठ पत्रकार ),