मीडिया खबर के 5वें मीडिया कॉनक्लेव में टीवी संसद-कितनी खबर कितनी राजनीति पर चर्चा हुई थी.यह आयोजन 27 जून को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित किया गया था.चर्चा में वरिष्ठ पत्रकार शैलेश, कमर वहीद नकवी, राहुल देव, सतीश के सिंह, उर्मिलेश, शाजिया इल्मी,अजीत अंजुम और विनोद कापड़ी शामिल हुए थे. सत्र को मीडिया मामलों के विशेषज्ञ विनीत कुमार ने मॉडरेट किया था.उस पूरे सेशन की ऑडियो रिकॉर्डिंग .
Time -2:37:36
Location : India International Centre, Multipurpose Hall ( 40,Max Mueller Marg, Lodhi Estate,New Delhi – 110003 (Nearest Metro Station ‘Jor Bagh’)
Synopsis :
“टेलीविजन संसदः कितनी खबर,कितनी राजनीति” का ये सत्र इन संदर्भों को शामिल करते हुए एक खुले विमर्श को प्रस्तावित करता है जिसके केन्द्र में ये बात प्रमुखता से शामिल होगी कि ये सब करते हुए टेलीविजन व्यंग्य के लिए इस्तेमाल किए गए मेटाफर “दूसरा संसद” की कैसी शक्ल पेश करता है और इसमे संसद की राजनीति से कितनी अलग राजनीति शामिल होती है ? ऐसा करते हुए वो मीडिया की अपनी मूल आत्मा से कितना दूर चला जाता है और संसद और राजनीति के गलियारों में चलनेवाली बहसों को कितना सही संदर्भ में पेश कर पाता है क्योंकि यहां उसके लिए संसद में शामिल लोगों की तरह “एलेक्ट्रॉरेल पॉलिटिक्स” नहीं करनी होती बल्कि अपनी बैलेंस शीट और मीडिया फ्लेवर को भी बचाए रखना होता है..प्राइम टाइम में सास-बहू सीरियलों, क्रिकेट ,सिनेमा और रियलिटी शो में एन्गेज दर्शकों को इसका हिस्सा बनाना होता है..यानी पिक्चर ट्यूब की इस संसद में कई चीजें शामिल करने औऱ साधने होते हैं..विमर्श के इन तमाम सिरे से गुजरना एक दिलचस्प अनुभव होगा.
ऑडियो सुने :