टेक्नो के कैमोन सीरीज के स्मार्टफोन 10 अक्टूबर को होंगे लॉन्च

techno series smartphones

ग्लोबल प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो अपने कैमोन सीरीज के नए डिवाइस के साथ मध्यम बजट वाले स्मार्टफोन की श्रेणी में धूम मचाने को तैयार है। आई ऑटोफोकस कैमरा तकनीक से लैस इस स्मार्टफोन को भारत में 10 अक्टूबर को लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी के सोशल मीडिया पोस्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराए जाने वाले स्मार्टफोन कैमोन 16 में पीछे की तरफ 64एमपी का क्वाड कैमरा सेटअप होगा

भारत के मिड बजट स्मार्टफोन की श्रेणी में यह पहला ऐसा डिवाइस हो सकता है, जिसे आई ऑटोफोकस तकनीक संग पेश कराया जा रहा है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से फोटोग्राफी का एक बिल्कुल नया व बेहतर अनुभव प्राप्त होगा।

कैमोन 16 बुधवार को मार्केट में लॉन्च हुई रियलमी 7आई को कड़ी टक्कर दे सकता है।

टीजर के मुताबिक, फोन में कंपनी की अपनी विशेष टीएआईवीओएस तकनीक से संचालित सुपर नाइट शॉट के फीचर हो सकते हैं, जिससे यूजर्स बेहद कम रोशनी में भी बिल्कुल साफ तस्वीरें खींचने का आनंद ले सकते हैं।

फोन में मौजूद सेल्फी कैमरा को डॉट-इन सेल्फी कैमरा संग उपलब्ध कराए जाने की बात कही जा रही है, जिसमें एआई वीडियो ब्यूटी 2के क्वॉड हाई डेफिनेशन रिकॉडिर्ंग के साथ होगी और इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) वीडियो पोट्र्रेट के भी फीचर्स होंगे।

कैमोन 16 को 6.8 इंच के एचडी प्लस डॉट इन डिस्प्ले और 18 वार्ट फास्ट चाजिर्ंग के साथ एक शक्तिशाली 5,000एमएएच बैटरी के साथ पेश कराए जाने की बात कही जा रही है।

संभवत: एक हेलियो प्रोसेसर द्वारा संचालित होने वाले टेक्नो के इस किफायती स्मार्टफोन पर लोगों की नजर हो सकती है। 15,000 रुपये की स्मार्टफोन श्रेणी में अपने इस अत्याधुनिक डिवाइस के साथ टेक्नो आने वाले समय में मार्केट में अपनी स्थिति और भी सुधार सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.