सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक चुनाव प्रत्याशी का प्रचार है.आप सोंच रहे होंगे कि भला इसमें क्या खास बात है?
दरअसल खास इनका नाम है जिसकी वजह से चुनावी पर्चा चर्चा में आ गया.
गौरतलब है कि प्रत्याशी का नाम ही ‘सेक्सी देवी’ है.इसलिए सोशल मीडिया पर ये कौतुहल का विषय बन गया है.
नाम भी ‘सेक्सी’ हो सकता है,नमूना देखिए









