‘एप्रोच एंटरटेनमेंट’ (Approach Entertainment) ने जाने-माने फिल्म पत्रकार आशीष मित्रा (Ashish Mitra) को जल्द ही लॉन्च होने वाले अपने एंटरटेनमेंट न्यूजवायर ‘एप्रोच बॉलिवुड’ (Approach Bollywood) के लिए बतौर कंसल्टिंग एडिटर नियुक्त किया है। मित्रा को मीडिया एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करने का 27 साल से ज्यादा का अनुभव है और पूर्व में वह ‘सुपर सिनेमा’(Super Cinema), ‘कंप्लीट सिनेमा’(Complete Cinema) और ‘स्क्रीन’(Screen) जैसे प्रतिष्ठित पब्लिकेशंस के साथ जुड़े रहे हैं।
एप्रोच एंटरटेनमेंट के संस्थापक अवार्ड विनिंग लेखक, निर्देशक और निर्माता सोनू त्यागी है जिनकी पृष्टभूमि पत्रकारिता, विज्ञापन प्रबंधन , जन संपर्क , मीडिया , फिल्म निर्माण,के साथ साथ मनोविज्ञान में भी है। एप्रोच एंटरटेनमेंट को विश्व का प्रतिष्ठित पुरुस्कार वर्ल्ड कन्फेडरशन ऑफ़ बिज़नेस द्वारा मिला है।
बता दें कि ‘एप्रोच एंटरटेनमेंट’ ने कुछ समय पूर्व ही अपनी न्यूजवायर सर्विस ‘एप्रोच बॉलिवुड’ को लॉन्च करने की घोषणा की है, जिसके तहत न्यूजपेपर्स, मैगजीन्स, टीवी चैनल्स, रेडियो, ऐप्स और अन्य डिजिटल माध्यमों के लिए मल्टीमीडिया कंटेंट का निर्माण और उसका प्रसार किया जाएगा। ‘एप्रोच बॉलिवुड’ की ओर से स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अपना एक ऐप भी लॉन्च किया जाएगा, जिस पर लोगों को एक क्लिक पर एंटरटेनमेंट की दुनिया की ताजातरीन खबरें मिल सकेंगी।
तमाम ब्रेकिंग न्यूज देने के अलावा मित्रा अब तक अमिताभ बच्चन, रेहाना सुल्तान, आशा पारीख, नंदा, सलमान खान जैसी फिल्मी जगत की शख्सियतों का इंटरव्यू कर चुके हैं। इस नियुक्ति के बारे में ‘एप्रोच एंटरटेनमेंट’ के फाउंडर सोनू त्यागी का कहना है, ‘एप्रोच बॉलिवुड के लिए बतौर कंसल्टिंग एडिटर आशीष मित्रा की नियुक्ति को लेकर मैं बहुत खुश हूं। मित्रा को एंटरटेनमेंट जर्नलिज्म के क्षेत्र में काम करने का विशाल अनुभव है, जिससे हमारी कंपनी को आगे बढ़ने में काफी मदद मिलेगी। मैं आशीष मित्रा को नई पारी के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’
एप्रोच एंटरटेनमेंट एक अवार्ड विनिंग और अग्रणी फिल्म निर्माण, सेलिब्रिटी प्रबंधन , विज्ञापन फिल्म निर्माण, फिल्म मार्केटिंग, इवेंट्स और एंटरटेनमेंट मार्केटिंग कंपनी है जिसका मुख्यालय मुंबई और शाखा नयी दिल्ली, गुरुग्राम, गोवा और जालंधर में है। एप्रोच एंटरटेनमेंट ग्रुप की एक जन संपर्क एजेंसी एप्रोच कम्युनिकेशन्स और एक आध्यात्मिक संस्था गो स्पिरिचुअल इंडिया भी है जो अध्यात्म के प्रचार प्रसार , चैरिटी , समाज सेवा , आध्यात्मिक पर्यटन , आध्यात्मिक इवेंट्स, आर्गेनिक फ़ूड और स्वास्थ्य और मीडिया में काम करती है. जल्द ही गो स्पिरिचुअल इंडिया आध्यात्मिक पत्रिका और डिजिटल कंटेंट निर्माण भी आरम्भ करेगी।