प्रेस विज्ञप्ति
गोरखपुर में होगी संगोष्ठी, पांच को पं. विद्यानिवास मिश्र सम्मान
पिछले दस महीने से वेब मीडिया पर संगोष्ठियों का कारवां लेकर बढ़ रहे नया मीडिया मंच का अगला पड़ाव गोरखपुर है। पहले देवरिया, फिर इलाहाबाद के बाद आगामी ३० नवम्बर दिन रविवार को गोरखपुर के जिला परिषद सभागार में “समाज, राजनीति एवं नया मीडिया” विषय पर केन्द्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाना है।
नया मीडिया मंच द्वारा संगोष्ठी के लिए अमूमन छोटे शहरों को चुना जाता रहा है। सार्वजनिक सहयोग से संचालित यह व्यवस्था बिना किसी तय प्रायोजक के यह तीसरा आयोजन करने जा रही है। गोरखपुर में आगामी ३० नवम्बर को आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर के पूर्व कुलपति डॉ. राधे मोहन मिश्र करेंगे। वहीँ कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सच्चिदानंद जोशी इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्य वक्तव्य वरिष्ठ पत्रकार श्री एन.के सिंह(पूर्व प्रधान सम्पादक, लाइव इण्डिया) का होना है। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व सचिव मानवाधिकार श्री संतोष द्विवेदी एवं आईआरएएस श्री अष्टानन्द पाठक उपस्थित रहेंगे। वहीँ विशिष्ट वक्ता के तौर पर इस राष्ट्रीय संगोष्ठी को दीन दयाल उपाध्याय विवि गोरखपुर में राजनीति शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी एवं छत्तीसगढ़ भाजपा के मुखपत्र दीपकमल के सम्पादक श्री पंकज कुमार झा उपथित रहेंगे।
जैसा कि नया मीडिया मंच की एक परम्परा रही है कि जिस शहर में यह कार्यक्रम होता है, उस शहर के किसी ख़ास विभूति के नाम पर पांच लोगों को नया मीडिया सम्मान दिया जाता है। गोरखपुर राष्ट्रीय संगोष्ठी में यह सम्मान ‘पं. विद्यानिवास मिश्र नया मीडिया सम्मान” के नाम पर दिया जाना है। सम्मानित जनो के चयन के लिए एक पांच सदस्यीय चयन समिति ने अंतिम निर्णय लिया है। इसबार के चयन समिति में श्री संजीव सिन्हा, श्री पंकज झा, डॉ. सौरभ मालवीय, डॉ. दिनेश मणि त्रिपाठी, श्री प्रवीण शुक्ल पृथक हैं। चयन के लिए कई मानकों का ध्यान रखा गया है। मसलन, नया मीडिया पर उपस्थिति, सक्रियता, कार्य अनुभव, पत्रकारिता अनुभव, रचनाकर्म, इत्यादि। उक्त आयोजन में जिन पांच जनो को सम्मानित किये जाने की घोषणा हुई है, उनके नाम क्रमश: श्री शलभ मणि त्रिपाठी (ब्यूरो चीफ यूपी, आईबीएन ७), श्री गिरीश पाण्डेय (वरिष्ठ संवाददाता, दैनिक जागरण गोरखपुर), श्री प्रकाश नारायण सिंह( एबीपी न्यूज़, वेब टीम), श्रीमती पश्यन्ती शुक्ला(ब्लॉगर, पूर्व टीवी पत्रकार), श्रीमती अर्चना मालवीय( लेखिका) हैं। ये पांचो ही नाम सोशल मीडिया पर सशक्त उपस्थिति रखते हैं।
उक्त आयोजन के संरक्षण का दायित्व नया मीडिया मंच संस्थापक स्वयं सेवी डॉ दिनेश मणि त्रिपाठी के कन्धों पर है। जबकि नया मीडिया मंच के संस्थापक स्वयंसेवी डॉ सौरभ मालवीय एवं श्री प्रवीण शुक्ल पृथक इस आयोजन में संयोजक की भूमिका में हैं। इनके अलावा स्थानीय संयोजन का दायित्व सतीश मणि एवं राहूल तिवारी के कन्धों पर है। सह-संयोजन में रामकुमार, दिलीप मल्ल, विद्यानंद, कपीन्द्र, आनन्द मणि,दिलीप राव, अम्बरीश पाण्डेय, नागेन्द्र मणि, श्रीनिवास जी, डॉ.धीरेन्द्र नाथ, रामदास, अवनीश शर्मा सहित कई लोग हैं। कार्यक्रम सम्बन्धी किसी भी जानकारी के लिए 09716248802 पर संपर्क किया जा सकता है। उक्त कार्यक्रम की जानकारी कार्यक्रम के संयोजक डॉ सौरभ मालवीय ने दी।
कार्यक्रम का विवरण :
स्थान : जिला परिषद सभागार, गोरखपुर
दिनांक : 30 नवम्बर 2014, रविवार
समय : 2 बजे से सायं 5 बजे तक
संपर्क : 09716248802(दिल्ली), 09838504672(गोरखपुर)