साइबर सुरक्षा पर दो दिवसीय राष्‍ट्रीय कार्यशाला

प्रेस विज्ञप्ति

साइबर सुरक्षा पर दो दिवसीय राष्‍ट्रीय कार्यशाला 29 मार्च से, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में होगा आयोजन

भोपाल, 28 मार्च 2014 । माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय द्वारा साइबर सुरक्षा प्रबंधन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन 29, 30 मार्च को किया जा रहा है। इस कार्यशाला में मोबाइल एवं कम्प्यूटर पर साइबर गतिविधियां, सुरक्षा, अपराध, कानून एवं उपयोग पर विमर्श किया जाएगा।

इस राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ 29 मार्च को सुबह 11 बजे होगा। जिसमें भारत सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के डायरेक्टर श्री ए एस ए कृष्णन, मप्र सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव श्री हरिरंजन राव, पुलिस मुख्यालय साइबर सेल के प्रमुख एडीजीपी श्री अशोक दोहरे, माइक्रोसाफ्ट इंडिया बैंग्लोर के सूचना सुरक्षा इंजी. श्री सूरज सिंह, नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट विवि भोपाल के श्री अतुल कुमार पांडे, सहित अन्य विशेषज्ञ साइबर सुरक्षा प्रबंधन से जुडे विषयों पर व्याख्यान देंगे। कार्यशाला में विषय प्रवर्तन विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो. बृजकिशोर कुठियाला करेंगे।

विश्वविद्यालय के न्यू मीडिया टेक्नालाजी विभाग की विभागाध्यक्ष एवं कार्यशाला की संयोजक डा.पी.शशिकला ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यशाला में छह तकनीकी सत्र- साइबर गतिविधियां और सुरक्षा, साइबर थ्रेट्स और डिजिटल फोरेन्सिक के प्रकार, मोबाइल सुरक्षा प्रबंधन, सोशल मीडिया सिक्‍योरिटी, साइबर लॉ, साइबर क्राइम एवं पुलिस अनुसंधान ि‍वषयों पर सत्र आयोजित होंगे। कार्यशाला का समापन 30 मार्च 2014 को होगा।
उन्होंने बताया कि समाज में सूचना प्रौद्योगिकी के बढ़ते प्रयोग और उसी अनुपात में असुरक्षा के बढ़ते खतरों को ध्यान में रखते हुए सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग करने वाले सभी लोगों को जागरूक करना आवश्यक है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

(पुष्‍पेन्‍द्र पाल सिंह)
विभागाध्‍यक्ष,
पत्रकारिता विभाग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.