उत्तराखंड में हरीश रावत का स्टिंग करने और उसे दिखाने की वजह से चैनल और चैनल के संपादक उमेश कुमार को कई तरह के अघोषित सेंसरशिप से गुजरना पड़ा. लोग-बाग ये तक कहने लगे कि समाचार प्लस का काम तमाम हो गया और अब ये ध्वस्त हो जाएगा. लेकिन इरादे बुलंद हो तो रास्ते निकल ही जाते हैं. उसी की बानगी समाचार प्लस ने उत्तरप्रदेश में नंबर एक बनकर पेश की है. टीआरपी के नए आंकड़ों में समाचार प्लस लगातार नंबर एक के पायदान पर खड़ा है.
चैनल के एडिटर-इन-चीफ उमेश कुमार ने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा –
इस हफ़्ते भी हमें लगातार नम्बर 1 बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी दर्शकों का आभार …. टीम समाचार प्लस शाबाश… आप सभी समाचार प्लस परिवार के साथियों का हार्दिक बधाई.
गौरतलब है कि समाचार प्लस ने अपनी प्रोग्रामिंग में भी काफी परिवर्तन किया है और कई नए शो शुरू किये हैं.