उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में अपना परचम लहराने के बाद ‘समाचार प्लस’ ने राजस्थान में भी अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. गौरतलब है कि राजस्थान में चैनल को लॉन्च हुए महज एक साल ही हुए हैं. लेकिन एक साल में ही चैनल ने दूसरे चैनलों को पछाड़कर नंबर दो की कुर्सी हासिल कर ली और हरेक हफ्ते उसकी स्थिति और मजबूत हो रही है. टैम द्वारा जारी 22वें हफ्ते की टीआरपी चार्ट में समाचार प्लस को दूसरा स्थान हासिल हुआ है. पिछले हफ्ते भी चैनल दूसरे नंबर पर था. पहले नंबर पर ‘ईटीवी राजस्थान’ बना हुआ है लेकिन समाचार प्लस से अब उसे तगड़ी चुनौती मिल रही है.
समाचार प्लस की उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में भी स्थिति और अधिक मजबूत हुई है. 22वें हफ्ते में ईटीवी को तीसरे नंबर पर धकेलते हुए समाचार चैनल दूसरे नंबर पर पहुँच गया. ये रहा पूरा चार्ट :