सागरिका घोष की बजाये यही काम कोई हिंदी का पत्रकार करता, तो उसे तुरंत हिंदू सांप्रदायिक करार दिया जाता

अभिषेक श्रीवास्तव

IBN OPEN MIKE में Sagarika Ghose ने आज जिस किस्‍म के सवाल चांदनी चौक के चुनिंदा ”शहरी मुसलमानों” से मुस्लिम अस्मिता को लेकर पूछे, वे बेहद गैर-जि़म्‍मेदाराना पत्रकारिता के उदाहरण थे।

हर एक सवाल पर ऐसा लग रहा था गोया वे अपनी बात उनके मुंह में डालकर नरेंद्र मोदी के पक्ष में कुछ न कुछ निकलवाना चाह रही हों। अगर यही काम कोई हिंदी का पत्रकार करता, तो उसे तुरंत हिंदू सांप्रदायिक करार दिया जाता। मुकेश अम्‍बानी के पैसे से चलने वाली सीएनएन-आइबीएन की पत्रकारिता चूंकि अंग्रेज़ी है इसलिए सेकुलर है।

मुझे कहने में कोई हिचक नहीं कि आज रात का ओपेन माइक दंगाई पत्रकारिता का एक विशिष्‍ट उदाहरण है। जिस तरीके से देश की हिंदी पट्टी में मुसलमानों को उकसा कर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने का काम टीवी मीडिया के कुछ जमे-जमाए चेहरे कर रहे हैं, उनकी साफ़-साफ़ पहचान कर ली जानी चाहिए। आने वाले निज़ाम में ये ही हिंदू राष्‍ट्र के सबसे बड़े लाभार्थी होंगे।

(स्रोत-एफबी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.