पत्रकारिता में भी बहुत सारी ख़बरें रूटीन वर्क के तहत होती है, उसी में से एक काम हो गया है अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर रिपोर्टरों के सवाल.उनके हरेक जन्मदिन पर रिपोर्टर मिलते हैं और वही घिसे-पिटे सवाल पूछकर वापस लौट जाते हैं.इसी पर पत्रकार सुशांत झा और सुरेश चिपलूनकर की दिलचस्प टिप्पणी :
सुशांत झा
अमिताभ के जन्मदिन पर रिपोर्टर-गण जो सवाल पूछते हैं तो लगता बाढ़ की रिपोर्टिंग कर रहे हैं! हर साल वही सवाल. मसलन-
“अमितजी इस नए साल में आप के क्या संकल्प हैं? आप क्या-क्या करना चाहेंगे?
“अमितजी, इस नए साल आप क्या संदेश देना चाहेंगे?
“अमितजी, पिछले साल और इस साल आप क्या बदलाव देखना चाहेंगे?
_________________
नामुरादों, सवाल तो ठीक से फ्रेम कर जाओ कि दांत निपोड़ने जाते हो कि टेढ़ा सवाल पूछने से कहीं दरवाजा न दिखा दे!
सिर्फ एक मोहतरमा ने पूछ लिया कि उनके राष्ट्रपति बनने की बातें हवा में तैर रही हैं! अमिताभ ने कहा कि लोग मजाक करते रहते हैं और वे जानते हैं कि ऐसा कभी नहीं होगा!
हां, उन्होंने उस पद से कत्तई इनकार नहीं किया!
Suresh Chiplunkar
1) क्या आपके रेखा से अभी भी सम्बन्ध बने हुए हैं??
२) अभिषेक के निकम्मे रह जाने और ऐश्वर्या जैसी बीबी मिलने पर आपका क्या कहना है?
३) आप विग लगाते हैं लेकिन जया भाभी हेयर डाई तक नहीं करतीं, ऐसा क्यों??
४) यूपी की जमीन बेच दी या रखी हुई है… मतलब आप अब भी किसान हो या कुछ और??
यदि मैं पत्रकार होता, तो मेरे सवाल ऐसे होते… 😛
@fb