4000 करोड़ में रिलायंस का हुआ नेटवर्क18 मीडिया और टीवी18 ब्रॉडकास्ट

राघव बहल

भारतीय मीडिया सेक्टर की सबसे बड़ी डील के तहत रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड नेटवर्क18 में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीदने जा रही है। आरआईएल नेटवर्क18 मीडिया ऐंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड और टीवी18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड में ये हिस्सेदारी 4000 करोड़ रुपये में खरीदेगी।

नेटवर्क18 में सीएनएन आईबीएन, सीएनबीसी टीवी18, आईबीएन7, सीएनबीसी आवाज जैसे न्यूज चैनल और कलर्स जैसा एंटरटेनमेंट चैनल शामिल है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल ने नेटवर्क18 पर नियंत्रण हासिल करने के लिए स्वतंत्र मीडिया ट्रस्ट आईएमटी को 4,000 करोड़ रुपये तक की फंडिंग करने की अनुमति दे दी है। इस डील के साथ भी साथ ही नेटवर्क18 में उसकी हिस्सेदारी 78 फीसदी और टीवी18 में 9 फीसदी हिस्सेदारी हो जाएगी। इसके साथ ही वह खुली पेशकशों में शेयरों की खरीद कर सकेगी।

नेटवर्क18 के पास प्रमुख डिजिटल परिसंपत्तियां, ई-कॉमर्स करोबार और अलग-अलग ब्रॉडकास्ट कंटेंट का स्वामित्व है। इसमें इसमें इन डॉट कॉम, आईबीएनलाइव डॉट कॉम, मनीकंट्रोल डॉट कॉम, फर्स्टपोस्ट डॉट कॉम, क्रिकेटनेक्स्ट डॉट इन, होमशॉप18 डॉट कॉम, बुकमाइशो डॉट कॉम जैसी वेबसाइट्स के साथ ही कलर्स, सीएनएन आईबीएन, सीएनबीसी टीवी18, आईबीएन7, सीएनबीसी आवाज जैसे चैनल शामिल है।

रिलायंस का कहना है कि इस डील उसके 4जी ब्रॉडकास्ट बिजनस को फायदा होगा। रिलायंस ने 2012 में नेटवर्क18 के साथ डील से ही मीडिया सेक्टर में एंट्री की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.