प्रख्यात एंकर रवीश कुमार अपने नए-नए प्रयोगों के लिए जाने जाते हैं. इसी सिलसिले में शुक्रवार को प्रसारित प्राइम टाइम में उन्होंने एक नया प्रयोग किया और अपने शो में पोस्टर और तस्वीरों के जरिये आगामी चुनाव के मद्देनज़र बनारस की राजनीति पर चर्चा की. इसीपर मीडिया विश्लेषक विनीत कुमार सोशल मीडिया पर लिखते हैं –
टीवी स्क्रीन पर पोस्टरब्ऑय बनने की तडप के बीच:
आज प्राइम टाइम में रवीश नहीं आया है. वो चैनल में रहकर भी टीवी स्क्रीन पर निर्गुण हो गया है.
टीवी का एक नया व्याकरण. बिना एंकर का पहला टीवी शो. ट्यून में ही एक कथा है. अंतहीन एक मातमी कथा.
देखिये वीडियो –