रवीश कुमार ने यूट्यूब पर सबको पछाड़ा
रवीश कुमार का यूट्यूब चैनल यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। एनडीटीवी छोड़ने के बाद जैसे ही वे यूट्यूब पर सक्रिय हुए कि लोगों ने दनादन सबस्क्राइब करना शुरू कर दिया। मानो एनडीटीवी के तमाम दर्शक रवीश के पीछे उनके यूट्यूब चैनल पर आ गए हो।
रवीश के चैनल रवीश कुमार ऑफिसियल को अबतक 4.67 मिलियन लोग सबस्क्राइब कर चुके हैं। यही वजह है कि उनके वीडियो को चंद दिनों में ही मिलियन व्यूज बड़ी आसानी से मिल जाता है। उनके किसी पोस्ट का सबसे कमतर व्यूज 45K यानि 45 हजार रहा है। वैसे सर्वाधिक 8.8 मिलियन व्यूज उन्हें उनकी एनडीटीवी से इस्तीफे के बाद पोस्ट किये गए वीडियो पर मिला था। उनकी लेटेस्ट 6 वीडियो में से किसी को भी 1 मिलियन से कम का व्यूज नहीं मिला है जो उनकी चैनल की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है।
सबस्क्राइब के मामले में उन्होंने अपने समकालीन सभी पत्रकारों को यूट्यूब पर पीछे छोड़ दिया। टेलीविजन पत्रकारों में सबसे लोकप्रिय और सफल चैनल के रूप में अबतक वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम के चैनल को माना जाता था। लेकिन रवीश ने उन्हें भी पीछे छोड़ दिया। रवीश के चैनल के 4.67 मिलियन सबस्क्राइब हैं तो अजीत अंजुम के चैनल के 3.22 मिलियन सबस्क्राइबर। उसके अलावा पुण्य प्रसून बाजपेयी के चैनल को 2.47 मिलियन तो अभिसार शर्मा के चैनल को 1.68 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। कुल मिलाकर रवीश का यूट्यूब चैनल अभी सबसे आगे चल रहा है। कहने का मतलब है कि टीवी की जंग यूट्यूब पर भी जारी है जिसमें रवीश सबसे आगे हैं।
यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर
1- रवीश कुमार : 4.67 मिलियन
2- अजीत अंजुम : 3.22 मिलियन
3- पुण्य प्रसून बाजपेयी : 2.47 मिलियन
4- अभिसार शर्मा : 1.68 मिलियन
वीडियो न्यूज – https://www.youtube.com/watch?v=81Z4kLdETyg