हाल ही में अमर उजाला के मंच पर आयोजित संवाद कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें योगगुरु बाबा रामदेव और अमर उजाला डिजिटल के संपादक जयदीप कर्णिक के बीच एक अनोखी घटना हुई। यह वीडियो और उसकी प्रतिक्रिया इंटरनेट पर खूब चर्चित हो रही है।
वायरल हुए वीडियो में रामदेव को संवाद कार्यक्रम के मंच पर कुश्ती करते हुए दिखाया गया है। अचानक ही वे पास खड़े अमर उजाला के संपादक जयदीप कर्णिक को पकड़ते हैं और उन्हें उठाकर पटक देते हैं। वीडियो की यह अप्रत्याशित घटना वहां मौजूद लोगों और दर्शकों के लिए हैरानी का विषय बन गई। लेकिन उसके बाद संपादक महोदय भी बाबा रामदेव को गिरा देते हैं और इसी बात पर नेटिजन चटखारे लेने लग जाते हैं।
कुछ टिप्पणियों में कहा गया है कि यह स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था और रामदेव के साथ मज़ाकिया अंदाज़ में पेश आए जाने पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा कि यह संवाद की “प्राचीन परंपरा” जैसा अनुभव है, जबकि कुछ ने संपादक को चुनौती का सामना करने के लिए सराहा भी।
‘अमर उजाला संवाद’ कार्यक्रम का उद्देश्य मीडिया, समाज और विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श करना है। इसी बातचीत का हिस्सा बनते हुए बाबा रामदेव ने योग, स्वास्थ्य, सनातन संस्कृति और प्रदूषण जैसे मुद्दों पर भी अपनी बातें रखी हैं, जिसमें उन्होंने शुद्ध हवा, आहार और पानी को संवैधानिक अधिकार बताया।
ये तो स्क्रिप्ट में था ही नहीं, यहां तो बाबा रामदेव को ही पटखनी लगा दी गई…
pic.twitter.com/P2BgcGohmd— Meena Kotwal (मीना कोटवाल) (@KotwalMeena) December 20, 2025
संवाद करने की यह एक काफ़ी प्राचीन परंपरा है, जिसे योग गुरु ज़िंदा किए हुए हैं!!
संपादक महोदय ने बिना तैयारी के भी जिस तरह अचानक आई इस चुनौती को संभाला, उसके लिए उनकी बहुत सराहना की जानी चाहिए। pic.twitter.com/xM66IQ6Mp6
— Ankit Kumar Avasthi (@kaankit) December 20, 2025










