#21YearsofAapKiAdalat : रजत शर्मा द्वारा पेश किया जाने वाला शो ‘आप की अदालत’ ने 21 साल पूरे कर लिए हैं. सबसे पहले ज़ी न्यूज़ पर शुरू हुआ था और तब से लगातार प्रसारित हो रहा है. खास बात है कि शो को सिर्फ रजत शर्मा ही पेश करते हैं और अपने अनोखे सवाल-जवाब के लहजे के कारण दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है. 21 साल पूरे होने पर इसके पुराने बेहतरीन एपिसोड को इंडिया टीवी पर दिखाया जा रहा है. आज बाल ठाकरे का इंटरव्यू दिखाया गया और आने वाले दिनों में इसी तरह कई और बेहतरीन पुराने इंटरव्यू को दिखाया जाएगा. इस मौके राजनीति,खेल,पत्रकारिता और सिनेमा जगत से रजत शर्मा और इंडिया टीवी को बधाइयों का तांता लग गया.
नयी ख़बरें
सुमित अवस्थी ने NDTV से दिया इस्तीफा | Media Khabar
लगभग ढाई साल तक NDTV में कंसल्टिंग एडिटर की भूमिका निभाने के बाद वरिष्ठ टीवी पत्रकार सुमित अवस्थी ने चैनल से अलग होने का...









