वरिष्ठ टेलीविजन पत्रकार कमर वहीद नकवी ने अपनी नयी पारी इंडिया टीवी के साथ शुरू की है. इंडिया टीवी में उनकी नियुक्ति बतौर एडिटोरिअल डायरेक्टर के पद पर हुई है. वे सीधे इंडिया टीवी के चेयरमेन रजत शर्मा को रिपोर्ट करेंगे.
इसके पहले वे आजतक के न्यूज़ डायरेक्टर थे. आजतक के माध्यम से ही उन्होंने टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा और भारत में टेलीविजन न्यूज़ के अभ्युदय के गवाह रहे.
आजतक को आजतक नाम उन्होंने ही दिया. आजतक के संस्थापक संपादक एस.पी.सिंह के साथ भी उन्होंने काम किया. एक तरह से देखें तो आजतक में उनका पूरा करियर बीता. बीच में कुछ समय के लिए वे आजतक से बाहर रहे. इस दौरान उदय शंकर उनकी जगह पर आए. लेकिन उदय शंकर के स्टार में जाने के बाद उनकी आजतक में दुबारा वापसी हुई और फिर तकरीबन नौ साल तक वे आजतक के न्यूज़ डायरेक्टर के पद पर रहे.
पिछले साल ही वे वहां से वे कार्यमुक्त हुए और उनकी जगह पर सुप्रिय प्रसाद की नियुक्ति हुई. तब से ये चर्चा थी कि वे जी कृष्णन के साथ कोई चैनल लायेंगे. लेकिन ये चर्चा अफवाह ही साबित हुई और ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.
बहरहाल एक साल से कुछ अधिक समय तक टेलीविजन न्यूज़ इंडस्ट्री से दूर रहने के बाद उन्होंने इंडिया टीवी में दमदार वापसी की है. इससे इंडिया टीवी को भी काफी फायदा पहुंचेगा. उनके अनुभव का लाभ तो मिलेगा ही साथ ही इंडिया टीवी की भाषा शैली में भी सुधार देखने को मिल सकता है. नयी पारी के लिए उन्हें शुभकामनाये.