मीनाक्षी शर्मा
चैनल लाइफ ओ के में शनिवार और रविवार शाम ७ बजे प्रसारित होने वाले “पुलिस डायल १००” के बारे में निर्देशिका श्रुति अनिंदिता वर्मा से पूछने पर कि जबकि लगभग सभी चैनलों पर क्राइम शो का प्रसारण हो रहा है तो क्यों आपने इसी विषय पर कार्यक्रम बनाया ? उन्होंने बताया कि, “हाँ सभी चैनल क्राइम शो प्रसारित कर रहे हैं लेकिन मेरा शो इन सभी से अलग है क्योंकि यह भारत में अपनी तरह का पहला शो हैं जिसमें असली पुलिस ही परदे पर भी दिखाई दे रही है . विदेशों में तो इस तरह के शो बनते हैं लेकिन यहाँ पहली ही हमने ऐसा शो बनाया है. हम पुलिस वालों के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर रियल लोकेशन पर शो को शूट कर रहे हैं सब कुछ रियल है जहाँ न कोई स्क्रिप्ट हैं और न ही कोई संवाद है न कोई अभिनेता – अभिनेत्री है. बहुत जोखिम का काम है क्योंकि सच भी दिखाना है और पुलिस के काम में हम किसी तरह की रूकावट न बने यह भी देखना है .”
प्रोडक्शन हाउस एंडेमोल के इस क्राइम की टी आर पी लगातार बढ़ रही है क्योंकि दर्शक हमेशा इसी तरह के कार्यक्रम देखना चाहते हैं .