भाषा
इस्लामाबाद. पाकिस्तान ने जुडिशरी के खिलाफ अपमानजनक कार्यक्रम प्रसारित करने पर एक टीवी चैनल पर 15 दिन की रोक लगा दी है और उस पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इस साल दूसरी बार सरकार ने किसी बड़े खबरिया चैनल का मुंह बंद कर दिया है।
पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया नियामक प्राधिकरण (पीईएमआरए) ने ‘एआरवाई न्यूज’ पर टॉक शो ‘खरा सच’ में देश की जुडिशरी को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए उसका लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।
शो में जुडिशरी और सीनियर जजों की कथित रूप से आलोचना की गई थी। लाहौर हाई कोर्ट के आदेश पर इस शो की समीक्षा के लिए सोमवार को पीईएमआरए की विशेष बैठक बुलाई गई थी। शो की मेजबानी मुबाशेर ल्यूकमैन ने की थी। जून में इस मीडिया नियामक प्राधिकरण ने जियो टीवी का लाइसेंस निलंबित कर दिया था।