ब्लैकमेलिंग प्रकरण की आंच से ज़ी न्यूज़ की साख क्या ख़ाक हुई, एक – एक कर वरिष्ठ पत्रकारों ने भी चैनल का साथ छोड़ना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में नया नाम ‘रवि पराशर’ का है.
हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी, लेकिन सूत्रों के मुताबिक उन्होंने इस्तीफा दे दिया है और संभवतया सहारा ज्वाइन कर सकते हैं. उनके इस्तीफे की वजह भी वही है जिसके कारण पिछले कुछ महीनों में दो दर्जन से अधिक पत्रकार (सीनियर) चैनल छोड़कर जा चुके हैं.यानी ब्लैकमेल के आरोपी संपादक के अधीन काम करना. वाकई में ये दुष्कर कार्य है.
रवि पराशर का ज़ी न्यूज़ से बहुत पुराना नाता रहा है. वे तकरीबन 12 सालों से ज़ी न्यूज़ के साथ काम कर रहे थे. ज़ी न्यूज़ के न्यूज़रूम इंचार्ज भी वही थे. ऐसे में उनका जाना ज़ी न्यूज के लिए ठीक नहीं रहेगा. वैसे भी वे टिक कर काम करने वाले पत्रकार हैं. ज्यादा संस्थान नहीं बदलते. अब तक के अपने करियर में वे बहुत कम जगह ही गए और शायद अब भी नहीं जाते, यदि ज़ी में ऐसी परिस्थितियां नहीं बनती.








