Home Blog Page 52

एंड्रायड एप्प में बग खोजने वाले को फेसबुक ने किया पुरस्कृत

facebook

फेसबुक ने अपने एक एंड्रायड एप्प में बग खोजने वाले एक सिक्योरिटी शोधकर्ता को 10 हजार डॉलर का पुरस्कार दिया है। फेसबुक के मुताबिक इस बग के कारण उसके एंड्रायड एप्प का डाउनलोड फीचर कमजोर हो जाता और इस कारण उस पर रिमोट कोड एक्सक्यूशन अटैक का खतरा बढ़ जाता।

सिक्योरिटी शोधकर्ता सैयद अब्देलहफीज ने इस बग का पता लगाया है।

फेसबुक ने कहा है कि उसके एंड्रायड एप्प की इस कमी को अब सुधार लिया गया है।

इसी साल जून में फेसबुक ने अपने सोशल नेटवर्किं ग प्लेटफार्म और एक थर्ड पार्टी बिजनेस इंटेलीजेंस पोर्टल में बग की खोज करने वाले अहमदाबाद के सिक्योरिटी शोधकर्ता बिपिन जितिया को 23.8 लाख रुपये का पुरस्कार किया था। (एजेंसी)

परफॉर्मेंस के मामले में गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा का कैमरा है बेस्ट

galaxy note20

सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कैमरों के साथ बाजार में उपलब्ध हैंडसेट की सूची में शीर्ष पर है। यह जानकारी रविवार को एक रिपोर्ट से मिली।

यूएस कंज्यूमर रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग के फैबलेट सीरीज के एक हाई-एंड वर्जन वाले गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा को नवीनतम स्मार्टफोन के बीच सर्वाधिक अंक मिले हैं।

हाई-एंड नोट 20 अल्ट्रा में 108 मेगा पिक्सल वाइड-एंगल लेंस के साथ ही पीछे की तरफ 12 मेगा पिक्सल टेलीफोटो और अल्ट्रावाइड कैमरे हैं।

इसमें गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा स्मार्टफोन में दिए गए 100गुणा जूम रेंज के बजाय 50 गुणा तक अधिकतम जूम रेंज है।

स्टैंडर्ड नोट 20 में 12-मेगापिक्सल (एमपी) वाइड-एंगल लेंस, 64 मेगा पिक्सल टेलीफोटो कैमरा और 12 मेगा पिक्सल अल्ट्रावाइड शूटर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप उपलब्ध है।

समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, प्रभावशाली अमेरिकी कंज्यूमर पत्रिका द्वारा सुझाए गए सूची में 12 में से नौ हैंडसेटों में सैमसंग के अन्य स्मार्टफोन भी शामिल हैं।

टेक की दिग्गज कंपनी ऐप्पल पहले नंबर पर है। पत्रिका ने कहा कि वीडियो की शूटिंग के मामले में आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11प्रो मैक्स ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है।

नोट 20 अल्ट्रा 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड के साथ 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 4500एमएएच की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।

सैमसंग के अनुसार नवीनतम नोट स्मार्टफोन एस पेन के साथ आते हैं जो कि 9 मिली सेकंड देरी और 80 प्रतिशत तेजी से प्रतिक्रिया का दावा करते हैं।

स्टाइलस में एक अपग्रेडेड एयर एक्शन फीचर है, जो टचलेस गेस्चर कंट्रोल के साथ यूजर्स को अपने स्मार्टफोन को आसानी से नियंत्रित करने की अनुमति देता है।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा 5जी (12 जीबी 256 जीबी) की कीमत 104,999 रुपये है। (एजेंसी)

ऑनलाइन पोर्टल फ्लिपकार्ट का बिग बिलियन डेज सेल

फ्लिपकार्ट ने त्यौहारी सीजन की शुरुआत करते हुए शनिवार को अपने फ्लैगशिप छह दिवसीय ‘बिग बिलियन डेज’ सेल की घोषणा कर दी। इसका आयोजन इस साल 16 से 21 अक्टूबर के बीच होगा। फ्लिपकार्ट ने कहा है कि कोरोना से परेशान अपने ग्राहकों को वह इस महासेल के दौरान सभी वर्गो में खास ऑफर देते हुए मुस्कुराने का मौका देगा।

कम्पनी ने कहा है कि फ्लिपकार्ट प्लस कस्टमर्स को इस महासेल का लाभ 15 अक्टूबर से ही लेने का मौका मिल सकेगा।

ईकॉमर्स मार्केटप्लेस ने फेस्टिव सीजन को खास बनाने के लिए इस साल 850 शहरों में 50 हजार से अधिक किराना स्टोर्स को अपने साथ जोड़ा है।

इस महासेल के दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने वाले ग्राहकों को 10 फीसदी का डिस्काउंट देगा।

फ्लिपकार्ट ने नो कास्ट ईएमआई के लिए बजाज फिनसर्व और कैशबैक्स के लिए पेटीएम के साथ करार किया है।

फेसबुक ने 2 कंपनियों पर ठोका मुकदमा, अवैध डेटा संग्रहित करने का आरोप

facebook

फेसबुक ने दो कंपनियों के खिलाफ मुकदमा दायर किया है जिन्होंने इसके प्रमुख ऐप, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब, लिंक्डइन और एमेजॉन से डेटा स्क्रैप कर एक ग्लोबल ऑपरेशन में ‘मार्केटिंग इंटेलिजेंस’ और अन्य सेवाओं को बेचने की कोशिश की। स्क्रैपिंग एक डेटा संग्रह है जो किसी वेबसाइट या ऐप से डेटा निकालने के उद्देश्य से अनधिकृत ऑटोमेशन पर काम करता है।

फेसबुक ने गुरुवार को एक बयान में कहा, “इजरायल स्थित कंपनी ब्रांड टोटल लिमिटेड और डेलावेयर स्थित यूनिमैनिया इंक के कृत्यों ने हमारी सेवा शर्तो का उल्लंघन किया है और अपने यूजर्स की सुरक्षा के लिए हम इनके खिलाफ कानूनी कदम उठा रहे हैं।”

इन कंपनियों ने डेटा तक पहुंचने और संग्रह करने के लिए डिजाइन किए गए ‘अप वॉइस’ और ‘एड्स फीड’ नामक ब्राउजर एक्सटेंशन के एक सेट के माध्यम से फेसबुक सेवा तक यूजर्स की पहुंच को प्रभावित किया।

जब लोग एक्सटेंशन इंस्टॉल करते हैं और वेबसाइटों पर जाते हैं, तो ब्राउजर एक्सटेंशन ने उनके नाम, यूजर आईडी, जेंडर, जन्म तिथि, रिलेशनशिप स्टेटस, स्थान की जानकारी और उनके अकाउंट से संबंधित अन्य जानकारी को स्क्रैप करने के लिए ऑटोमेटेड प्रोग्राम का इस्तेमाल किया। (एजेंसी)

आईफोन 12 की लांचिंग का इंतजार ख़त्म !

iphone12

एप्पल द्वारा अपने बहु-प्रतीक्षित आईफोन 12 को लॉन्च किए जाने के बारे में बताने का इंतजार दुनिया को काफी लंबे समय से था। इंतजार की यह घड़ी अब यहीं खत्म होती है, क्योंकि नई रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि आईफोन 12 की पहली खेप 5 अक्टूबर को वितरकों के पास पहुंच रही है। एप्पल के जानकार और तकनीकी विश्लेषक जॉन प्रॉसेर के मुताबिक, इस खेप में 64जीबी/128जीबी/256जीबी वेरिएंट के आईफोन 12 मिनी 5.4 (निश्चित रूप से इसका आखिरी मार्केटिंग नाम) और 64जीबी/128जीबी/256जीबी वाले आईफोन 12 6.1 को शामिल किया जाएगा।

मंगलवार देर रात को उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा, “13 अक्टूबर को इवेंट आयोजित किया जाएगा, जैसा कि मैंने पहले ही बताया हुआ है।”

उन्होंने दावा किया है कि दुकानों में सबसे पहले आईफोन मिनी को ही उपलब्ध कराया जाएगा, जो 5.4 इंच की होगी और आईफोन 12 मैक्स 6.1 इंच की होगी।

एप्पल द्वारा आईफोन 12 सीरीज के तहत चार नए डिवाइसों को लॉन्च करने की उम्मीद है, जिन्हें ओएलईडी डिस्प्ले और 5जी सपोर्ट के साथ पेश किए जाने की बात कही जा रही है। एक अन्य विश्लेषक मिंग-ची कूओ पहले ही इस बात का दावा कर चुके हैं।

उम्मीद की जा रही है कि एप्पल दक्षिण कोरिया में अपने नए आईफोन 12 सीरीज को पहले लॉन्च कर सकता है। लोकल टेलीकॉम ऑपरेटर्स के अधिकारियों के हवाले से योनहाप समाचार एजेंसी में बताया गया है कि वे अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत में आईफोन 12 को बेचने की तैयारी में जुटे हैं।

विदेशी तकनीकी समीक्षकों ने अनुमान लगाया कि 13 अक्टूबर को आईफोन 12 का अनावरण किया जा सकता है और 23 अक्टूबर को चुनिंदा बाजारों में इसकी बिक्री शुरू हो सकती है। (एजेंसी)

सोशल मीडिया पर मीडिया खबर

665,311FansLike
4,058FollowersFollow
3,000SubscribersSubscribe

नयी ख़बरें