Home Blog Page 47

नाकामी के बाद वीडियो ऐप क्विबी बंद हुआ

quibi video app

सैन फ्रांसिस्को – मुश्किल से 6 महीने पहले लॉन्च की गई शॉर्ट-फॉर्म वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस क्विबी ने गुरुवार को अपना कारोबार बंद करने और अपना कंटेन्ट, टेक्नॉलॉजी से जुड़ी संपत्तियों को बेचने की घोषणा कर दी। कोविड महामारी की शुरूआत के समय लॉन्च हुई इस सर्विस ने इतने कम समय में 74 लाख सब्सक्राइबर प्राप्त कर लिए थे।

क्विबी के संस्थापक जेफरी कटजेनबर्ग और मेग व्हिटमैन ने एक खुले पत्र में कहा, “हमारी नाकामी इसलिए नहीं है कि हमारी कोशिशें कम थीं, हमने हमारे लिए उपलब्ध हर विकल्प पर विचार किया। फिर भी ऐसे परिणाम मिले जो हममें से कोई नहीं चाहता था। हमें गर्व है हमारी प्रतिभाशाली टीम ने दो साल इस बिजनेस में अपना सब कुछ दिया।”

कंपनी अब निवेशकों को पैसा लौटाने पर फोकस कर रही है, जिसमें हॉलीवुड के कई प्रमुख लोगों ने निवेश किया है। क्विब में लगभग 1.75 बिलियन डॉलर का निवेश किया गया है।

उन दोनों ने कहा, “हमने सबसे रचनात्मक और कल्पनाशील दिमाग से काम किया, नतीजे भी हमारी उम्मीदों से ज्यादा थे फिर भी क्विबी सफल नहीं हो सका। संभवत: इसके दो कारण हैं – जिसमें से एक यह है कि शायद यह आइडिया इतना मजबूत नहीं था कि एक स्टैंडअलोन स्ट्रीमिंग सेवा काम कर सके या इस आइडिया के लिए हमारा समय उचित नहीं था।”

संस्थापकों ने कहा कि वे “इन मूल्यवान संपत्तियों के लिए खरीदारों को खोजने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं ताकि खरीददार उनकी क्षमता का लाभ उठा सकें”। (एजेंसी)

ट्विटर ने दिखाया भारत का गलत मानचित्र, सरकार ने दी चेतावनी

twitter india

भारत सरकार ने देश का मानचित्र गलत ढंग से पेश करने को लेकर ट्विटर को सख्त चेतावनी दी है। भारत सरकार ने ट्विटर के सीईओ जैक डोरसी को सख्त लहजे में एक पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि देश की संप्रभुता और अखंडता का अनादर करने का ट्विटर का हर प्रयास पूरी तरह से अस्वीकार्य है। आईटी मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय के सचिव अजय साहनी ने ट्विटर को पत्र लिखकर यह सख्त चेतावनी दी है।

जम्मू-कश्मीर को चीन के हिस्से के रूप में गलत दिखाने के बाद सरकार ने यह पत्र लिखा है।

ट्विटर ने यह गलती किए जाने के बाद में कहा कि इसने ‘तकनीकी समस्या’ को तुरंत हल कर दिया।

ट्विटर के प्रवक्ता ने एक बयान में इस सप्ताह की शुरुआत में आईएएनएस से कहा, “हम रविवार को इस तकनीकी मुद्दे से अवगत हुए। हम इसकी संवेदनशीलता को समझते हैं और इसका सम्मान करते हैं। टीमों ने इसका पता लगाकर तेजी से संबंधित जियोटैग मुद्दे को हल करने के लिए काम किया है।”

दरअसल, माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने लोकेशन को लेकर बड़ी गलती करते हुए जम्मू-कश्मीर को चीन का हिस्सा बता दिया था। ट्विटर की इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा। ट्विटर इंडिया ने लाइव लोकेशन (जियो टैग) में जम्मू-कश्मीर को चीन का हिस्सा दिखाने पर भारत के लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया।

लेह के युद्ध स्मारक हॉल ऑफ फेम से ट्विटर पर लाइव होने के बाद इस मुद्दे को सबसे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा विश्लेषक नितिन गोखले ने ध्यान में लाया।

इस दौरान उन्होंने जो देखा, वो वाकई हैरान करने वाला था। गोखले ट्विटर पर लाइव होकर लोगों को हिमाचल प्रदेश से एक नए रास्ते से लद्दाख पहुंचने के अपने अनुभव के बारे में बताने लगे। कार्यक्रम को पूरा करने के बाद, उन्होंने पाया कि युद्ध स्मारक के स्थान को पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के रूप में दिखाया गया था।

साहनी ने अपने पत्र में ट्विटर को याद दिलाया है कि लेह केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का मुख्यालय है। पत्र में कहा गया है कि लद्दाख और जम्मू-कश्मीर दोनों भारत के अभिन्न और अविभाज्य अंग हैं तथा भारत के संविधान से प्रशासित हैं।

भारत सरकार ने ट्विटर को भारतीय नागरिकों की संवेदनशीलता का सम्मान करने को कहा है।

आईटी सचिव साहनी ने कहा कि इस तरह का कोई भी प्रयास ना सिर्फ ट्विटर की प्रतिष्ठा को कम करता है, बल्कि यह एक माध्यम होने के नाते ट्विटर की निष्पक्षता को भी संदिग्ध बनाता है।

रिपब्लिक टीवी ने महाराष्ट्र सरकार पर लगाया साजिश रचने का आरोप

republic tv sting

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क और महाराष्ट्र सरकार में ठन गयी है. अब रिपब्लिक मीडिया ने आरोप लगाया है कि रिपब्लिक टीवी के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार साजिश रच रही है. पढ़िए रिपब्लिक टीवी के वेबसाईट पर प्रकाशित खबर –

शीर्षक – सनसनीखेज खुलासा : अर्नब गोस्वामी के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार की साजिश : महाराष्ट्र सरकार के वरिष्ठ मंत्री का स्टिंग में कबूलनामा (Written By Digital Desk | Mumbai | Published: October 21, 2020 12:34 IST)

मुंबई कांग्रेस ऑफ़िस के अंदर स्टिंग ऑपरेशन ठीक बाद रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क की एसआईटी टीम ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस खुलासे में यह बात सामने आ गई कि रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के खिलाफ साजिश रची जा रही है।

पिछले 13 दिनों में एक – एक कर हमने सारे साजिशों का पर्दाफ़ाश किया । तफतीश के दौरान पता चला कि रिपब्लिक के सारे षड़यंत्र महाराष्ट्र कांग्रेस के मुख्यालय में रचा गया। लेकिन आज दूसरे स्टिंग ऑपरेशन के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि पूरी योजना कितनी खतरनाक और शातिराना है। शरद पवार की पार्टीराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री महाराष्ट्र सरकार के वरिष्ठ मंत्री नवाब मलिक ने स्टिंग ऑपरेशन में यह कबूला कि महाराष्ट्र सरकार अर्नब गोस्वामी के खिलाफ साजिश कर रही है।

रिपब्लिक भारत पर अर्नब के खिलाफ साजिश बेनकाब..

पढ़े- स्टिंग ऑरेशन में महाराष्ट्र सरकार के वरिष्ठ मंत्री नवाब मलिक का कबूलनामा-

कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने स्टिंग में कहा- अर्नब तो फंस गया, कहीं सुसाइड न कर ले
‘अर्नब अपनी ही दुनिया में रहते हैं’

‘अर्नब खुद को पागल करने पर उतारू’

‘अर्नब एक अलग दिमाग़ी स्थिति में हैं’

S.I.T रिपोर्टर…ये केस वगैरह जो चल रहा है…मैं जानना चाहती हूं कि आप रिपब्लिक के पीछे क्यों पड़े हैं ?

नवाब मलिक, महाराष्ट्र, कैबिनेट मंत्री : कौन पड़ा है रिपब्लिक के पीछे ?

S.I.T रिपोर्टर …सरकार

नवाब मलिक, महाराष्ट्र, कैबिनेट मंत्री : वो अपने हाथ से अपने आपको पागल…कभी हमें डर लगता है कि कहीं वो आत्महत्या ना कर ले…क्या होता है जो भी रास्ते में वो जा रहा है, वो क्योंकि अंदर बैठा है वो सेल्फ इंपोज्ड है…उसको लग रहा है कि दुनिया ऐसे ही चल रही है…अचानक मालूम पड़ेगा कि ये कुछ नहीं है…मैं फेक इसमें बैठा हूं तो आदमी कुछ भी कर सकता है ना…उसको ऐसा लग रहा है कि पूरा सिस्टम मेरे दिमाग से चलेगा…मैं सब चीजों को ऐसे कर सकता हूं, वैसे कर सकता हूं…लेकिन पता चले कि कुछ नहीं हो रहा है तो आदमी फिर अलग उसमें चला जाता है ना…

नवाब मलिक, महाराष्ट्र, कैबिनेट मंत्री :
‘टीआरपी केस में फंस गये हैं अर्नब’

‘मैं बता रहा हूं, अर्नब को फंसाया जाएगा’

‘साफ कह दे रहा हूं अर्नब फंसेगा’

SIT रिपोर्टर : किस रणनीति पर चल रहे हैं अभी ?

नवाब मलिक, महाराष्ट्र, कैबिनेट मंत्री : फेक इससे नहीं चलती दुनिया…

SIT रिपोर्टर : सरकार का क्या कहना है ?

नवाब मलिक, महाराष्ट्र, कैबिनेट मंत्री : कुछ नहीं अभी टीआरपी में फंस ही गया है ना वो…

SIT रिपोर्टर : सर, लेकिन BARC की जो चिट्ठी सामने आई है । सर अगर TRP देख लोगे।

नवाब मलिक, महाराष्ट्र, कैबिनेट मंत्री : क्लियर कट बोलता हूं। वो फंस जाएगा.आपको मैं क्लियर कट बोल रहा हूं।

SIT रिपोर्टर : सर, लेकिन BARC की चिट्टी ने तो क्लियर कर दिया है कि रिपब्लिक का नाम तो है ही नहीं। कोई गड़बड़ नहीं हुई है , कुछ नहीं हुआ है।

नवाब मलिक, महाराष्ट्र, कैबिनेट मंत्री : उसमें आया है ना इन्वेस्टिगेशन में…

SIT रिपोर्टर : सर, जो प्रेस कॉन्फ्रेंस की वो आपको कितना जायज लगता है ?

नवाब मलिक, महाराष्ट्र, कैबिनेट मंत्री : तुम तुम्हारे ई-मेल देखो…तु्म्हारे चैनल में जो दिखाना है वो दिखाओ ना, उसको कोई रोक रहा है क्या…लेकिन झंझट है…ये कोई पुलिस ने नहीं किया, ये सुओ मोटो हंसा वालों ने किया है…

SIT रिपोर्टर : सर, लेकिन हंसा रिपोर्ट हो या BARC का रिपोर्ट हो दोनों में रिपब्लिक का नाम नहीं है…

नवाब मलिक, महाराष्ट्र, कैबिनेट मंत्री : ऐसा नाम नहीं होता ना…एक हुआ कि फलां एक घटना हुई है…इन्वेस्टिगेशन में बहुत कुछ निकलने लगता है ना…मुझे नहीं मालूम है और मैं ध्यान भी नहीं देता हूं लेकिन सब गंदगी चल रही है…

नवाब मलिक, महाराष्ट्र, कैबिनेट मंत्री : अर्नब को बहुत सारी समस्याएँ झेलनी होंगी

कई झंझटों से गुजरना होगा’

मुझे डर है कि कहीं वो फोबिया जोन में ना चला जाए

ये पागलपन है। पागलपन फोबिया में बदल सकता है। ऐसी चीजें कुछ समय बाद फोबिया बन जाती हैं

SIT रिपोर्टर : आप लोगों का क्या प्लान है सर, वो बता दीजिए हम तैयार हो जाएं।

नवाब मलिक, महाराष्ट्र, कैबिनेट मंत्री : उसमें क्या है ? ऐसा है ये आदमी क्या है…ये आदमी को बहुत कुछ प्रॉब्लम हो जाएगा ये मुझे डर लग रहा है। कहीं ये कुछ अपने उसमें अलग उसमें ना चला जाए। क्योंकि पागलपन है ये। फोबिया क्रिएट हो जाता है। एक टाइम आने के बाद फोबिया बन जाता है।

इस स्टिंग ऑपरेश से यह बात साबित हो गई कि महाराष्ट्र सरकार मुंबई पुलिस को अपना साझेदार बना कर अर्नब को निशाना बनाने के लिए किस हद तक जाने को तैयार है । अगर उन्हें लगता है कि झुठे केस में फंसा कर अर्नब को तोड़ देगें तो उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि उनके एजेंडे का पर्दाफार्श हो चुका है।
यह भी पढ़े – अर्नब के रिपब्लिक को देखने से खराब हो सकती हैं आपकी आंखें !

(वेबलिंक – https://bharat.republicworld.com/india-news/general-news/arnab-goswami-fasega-top-maharashtra-minister-reveals-vicious-plot-in-republics-sting )

रिपब्लिक टीवी की दूसरी रिपोर्ट – महाराष्ट्र के मंत्री की बेनकाब ‘साजिश’ पर अर्नब का करारा जवाब- ‘आपके झूठ आत्महत्या करेंगे, मैं नहीं’

पब्लिक मीडिया नेटवर्क ने बुधवार को महाराष्ट्र सरकार की अर्नब गोस्वामी को ‘फंसाने’ की साजिश को बेनकाब कर दिया है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक का रिपब्लिक द्वारा स्टिंग किया गया जिसमें उन्होंने उद्धव सरकार के गंदे इरादों की पोल खोली और ये तक कहा कि ‘अर्नब आत्महत्या कर लेंगे’। अब उनकी साजिश के बेपर्दा होने के बाद, अर्नब गोस्वामी ने उन्हें करारा जवाब दिया है और कहा है कि ‘उनके झूठ आत्महत्या करेंगे, वह नहीं।’

उन्होंने कहा- “मैं आज महाराष्ट्र सरकार से एक सवाल पूछना चाहता हूं। मैंने तुम्हें रंगे हाथों पकड़ा है। महाराष्ट्र के वरिष्ठ मंत्री और शरद पवार के दाहिने हाथ ने कहा है कि मैं एक या दो बार नहीं बल्कि चार बार फंसूंगा। उन्होंने कहा कि वह TRP के मामले में फंसे रहेंगे। लेकिन उनके पास कोई सबूत नहीं है। इसलिए, यह स्पष्ट है कि यह एक जांच नहीं बल्कि एक साजिश है। इसे हम फिक्सिंग कहते हैं; वे मेरे खिलाफ इस मामले को फिक्स कर रहे हैं और मुझे फंसाने की साजिश रच रहे हैं।”

“मैं शुरूआत से कहता आया हूं, 8 अक्टूबर से कि यह एक झूठा मामला है और वे मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं। तार्किक रूप से इसे समझें, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री को कैसे पता कि मैं फंस जाऊंगा? यह विश्वसनीय जांच नहीं है। यह एक राजनीतिक साजिश है। वे कह रहे हैं कि मैं फंस जाऊंगा और फिर आत्महत्या कर लूंगा। वे कह रहे हैं कि देश के नंबर वन नेटवर्क के एडिटर-इन-चीफ फंस जाएंगे और फिर वह आत्महत्या कर लेंगे।”

महाराष्ट्र के मंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “आप मेरी मनोवैज्ञानिक स्थितियों का विश्लेषण क्यों दे रहे हैं? यह स्क्रिप्ट आपके लिए कौन लिख रहा है, क्या यह बॉलीवुड बादशाह या दुबई स्थित भाई ने लिखी है? वह मेरे दावों को खारिज कर सकते थे और कह सकते थे कि उन्हें TRP केस वास्तविक लगता है और वह अर्नब के रुख को अस्वीकार करते हैं। लेकिन ये कहना कि ‘मैं फंस जाऊंगा और मैं आत्महत्या कर लूंगा’, यह कोई नादान टिप्पणी नहीं है। मैंं पूछना चाहता हूं कि क्या इसी तरह उन्होंने सुशांत पर दबाव डाला। आप आत्महत्या पर इतनी टिप्पणी क्यों करते हैं, आपने सुशांत मामले में भी यही कहा। मैं नवाब मलिक से कहना चाहता हूं कि मैं आत्महत्या नहीं करूंगा, आपके झूठ आत्महत्या करेंगे। आप खुद देखें और सोचें कि आपने क्या टिप्पणी की है।”

“बाद में वे कहेंगे कि ये लोग डिप्रेशन में रहते हैं इसलिए आत्महत्या करते हैं। बॉलीवुड के लोग कहेंगे कि वह खुद को संभाल नहीं पाया। वे समझ नहीं पा रहे हैं कि हम किस तरह के लोग हैं। हमने इस नेटवर्क को बहुत मेहनत से बनाया है। मैं कोर्ट को बताना चाहता हूं कि यह जांच नहीं है। मैं तब तक नहीं रुकूंगा जब तक मैं उनके गंदे इरादे को हरा नहीं देता। मेरे परिवार के सदस्य आर्मी में सेवा देते हैं, हम एक नए भारत के लिए लड़ते हैं।”

यह भी पढ़े – रिपब्लिक टीवी से निराश है बार्क !

‘अर्नब गोस्वामी फंसेगा’: नवाब मलिक

शरद पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने स्टिंग ऑपरेशन में यह कबूला कि महाराष्ट्र सरकार अर्नब गोस्वामी के खिलाफ साजिश रच रही है। उन्होंने कहा- “अर्नब तो फंस गया, कहीं सुसाइड न कर ले। अर्नब अपनी ही दुनिया में रहते हैं। अर्नब खुद को पागल करने पर उतारू हैं। अर्नब एक अलग दिमाग़ी स्थिति में हैं।”

उन्होंने आगे कहा- “TRP केस में फंस गये हैं अर्नब। मैं बता रहा हूं कि अर्नब को फंसाया जाएगा। साफ कह दे रहा हूं अर्नब फंसेगा। अर्नब को बहुत सारी समस्याएं झेलनी होंगी। कई झंझटों से गुजरना होगा। मुझे डर है कि कहीं वो फोबिया जोन में ना चला जाए। ये पागलपन है। पागलपन फोबिया में बदल सकता है। ऐसी चीजें कुछ समय बाद फोबिया बन जाती हैं।”

इस स्टिंग ऑपरेशन से यह बात साबित हो गई कि महाराष्ट्र सरकार मुंबई पुलिस को अपना साझेदार बना कर अर्नब को निशाना बनाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है।

5G डाउनलोड स्पीड के मामले में सऊदी अरब अव्वल

5G speed in saudi arab

दुनिया में 5जी नेटवर्क से डाउनलोड की सबसे ज्यादा तेज स्पीड सऊदी अरब की है और उसके बाद दक्षिण कोरिया की है। एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दक्षिण कोरिया में औसत स्पीड 336.1 मेगाबिट्स प्रति सेकंड (एमबीपीएस) तक पहुंच गई है। इंडस्ट्री ट्रैकर ओपनसिग्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब में 5जी डाउनलोड की औसत स्पीड 377.2 एमबीपीएस है। इस कंपनी ने 15 देशों में 1 जुलाई से 28 सितंबर के बीच डेटा ट्रैक कर यह सर्वे किया है।

वहीं दक्षिण कोरिया ने अपनी औसत 5जी डाउनलोड स्पीड 4जी की 60.5 एमबीपीएस की औसत स्पीड से 5.6 गुना बढ़ा ली है।

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ओपनसिग्नल की अगस्त की रिपोर्ट में दक्षिण कोरिया की 5जी नेटवर्क के लिए स्पीड 312.7 एमबीपीएस थी। इसके अलावा दक्षिण कोरियाई 5जी उपयोगकर्ताओं के खर्च को लेकर भी इसमें खुलासे हुए हैं। उपयोगकर्ताओं का नेटवर्क से जुड़ा खर्च पिछली रिपोर्ट के दौरान सामने आए 20.7 प्रतिशत से बढ़कर 22.2 प्रतिशत हो गया है।

कई देशों ने 5जी नेटवर्क शुरू कर दिया है, जिनमें दक्षिण कोरिया भी शामिल है। हालांकि अभी वह नॉन-स्टैंडअलोन मोड पर नेटवर्क सर्विस दे रहा है, जिसके लिए उसे 4जी नेटवर्क के सपोर्ट की जरूरत होती है।

देश में अगस्त में 8.7 मिलियन (87 लाख) मोबाइल अकाउंट थे, जो उसके पिछले महीने से 8 लाख अधिक थे। (एजेंसी)

एलजी ने लॉन्च किया 24 लाख का टीवी

lg tv

दक्षिण कोरिया की प्रमुख होम अप्लाएंस मेकर एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री का पहला रोलेबल टीवी लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 64 लाख रुपये है। एलजी ने यह टीवी अभी अपने घरेलू बाजार में उतारा है। एलजी ने कहा है कि दुनिया के इस पहले रोलेबल टीवा का ओवरसीज लॉन्च अभी तय नहीं है क्योंकि यह सब हर एक देश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए तय किया जाएगा।

एलजी ने अपने इस टीवी का नाम एलजी सिग्नेचर ओलेड आर रखा है। आरर का मतलब है, रिव्योल्युशनरी यानि क्रांतिकारी।

कम्पनी का कहना है कि वह हाई एंड टीवी मार्केट में अपनी मौजूदगी मजबूत करना चाहती है और इसी के तहत यह कदम उठाया गया है।

योनहैप न्यूज एजेंसी के मुताबिक एलजी ने हाल ही में एक वेबसाइट लॉन्च की है, जो खासतौर पर सिंग्नेचर ओएलईडी आर के लिए तैयार की गई है। इस वेबसाइट को वीवीआईपी कस्टमर्स से प्री-ऑर्डर हासिल करने के लिए बनाया गया है।

रोलेबल टीवी 65 इंच का है और एक बॉक्स में से निकलेगा। साथ ही इसे यूज करने के बाद फिर से बॉक्स में रोल किया जा सकता है। इस टीवी को बीते साल अमेरिका में बीते साल आयोजित कस्टम इलेक्ट्रानिक्स शो के दौरान पेश किया गया था। (एजेंसी)

सोशल मीडिया पर मीडिया खबर

665,311FansLike
4,058FollowersFollow
3,000SubscribersSubscribe

नयी ख़बरें