अगले 12 हफ्ते तक नहीं आएगी समाचार चैनलों की टीआरपी रेटिंग

TRP NEWS CHANNELS

समाचार चैनलों पर चल रहे टीआरपी घोटाले के घमासान के बीच टीआरपी रेटिंग देने वाली एजेंसी ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (Broadcast Audience Research Council) ने फिलहाल इसपर रोक लगा दी है. ये रोक 12 सप्ताह तक के लिए लगाया गया है. रोक सभी भाषाओं के समाचार चैनलों पर समान रूप से लागू होगा. ये रोक अस्थायी तौर पर लगाया गया है. बार्क की तरफ से कहा गया है कि टीआरपी का डेटा मापने के वर्तमान को ठीक किया जाएगा। उसे और बेहतर किया जाएगा।

बता दें कि फर्जी टीआरपी का यह मामला तब सामने में आया था जब बार्क ने हंस रिसर्च ग्रुप के जरिये इस आशय की शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ टीवी चैनल टीआरपी के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं। इसमें आरोप लगाया गया था कि ऐसे कुछ परिवारों को एक खास चैनल चलाने के लिए रिश्वत दी जा रही थी जिनके घरों में टीआरपी डाटा एकत्रित करने वाले उपकरण लगे थे।

पुलिस ने इस मामले में कम से कम पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में न्यूज़ चैनल के कर्मचारी भी शामिल हैं। इसके अलावा पुलिस अर्नब गोस्वामी के नेतृत्व वाले रिपब्लिक टीवी के अधिकारियों से भी पूछताछ कर रही है। वहीं, रिपब्लिक टीवी ने किसी भी गलत काम से इनकार किया है।

पिछले हफ्ते मुंबई पुलिस कमिश्नर (सीपी) परमबीर सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके दावा किया था कि विज्ञापनों से बेहतर राजस्व जुटाने के लिए रिपब्लिक टीवी, बॉक्स सिनेमा और फक्त मराठी चैनलों ने टीआरपी के साथ छेड़छाड़ की थी। हालांकि रिपब्लिक टीवी ने उनके दावे को पूरी तरह खारिज किया है।

बार्क भारत में टीवी चैनलों के लिए हर हफ्ते रेटिंग प्वाइंट्स जारी करता है। बार्क मीडिया उद्योग का ही एक निकाय है जिसका गठन सटीक, विश्वसनीय और समय पर टीवी दर्शकों की संख्या मापने के लिए किया गया है। यह टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की सिफारिशों के मार्गदर्शन में कार्य करता है। (पीटीआई)

खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए वरिष्ठ टेलीविजन पत्रकार दिबांग ने ट्वीट किया – न रहेगा बांस और न बजेगी बांसुरी

फर्जी #TRP विवाद में #BARC ने की बड़ी घोषणा
सभी न्यूज चैनलों की वीकली रेटिंग पर अगले 8 से 12 हफ्ते के लिए रोक
फेक रेटिंग के दावों के बीच BARC करेगा सिस्टम की फिर से समीक्षा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.