Home Blog Page 31

अमेरिका में टिकटॉक से प्रतिबंध हटा

tiktok

अमेरिका के कॉमर्स डिपार्टमेंट ने टिकटॉक से प्रतिबंध हटा दिया है। यह आदेश गुरुवार रात से प्रभाव में आ गया है। इस प्रतिबंध के कारण यह ऐप अमेरिका में डाउनलोड नहीं किया जा सकता था। वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने पेंसिल्वेनिया में एक संघीय न्यायाधीश से निषेधाज्ञा का हवाला देते हुए कॉमर्स डिपार्टमेंट ने कहा कि वह एक ऐसे आदेश को लागू नहीं करेगा, जिसने टिकटॉक को बंद करने के लिए मजबूर किया होगा।

फिलाडेल्फिया कोर्ट ने सितंबर में फैसला सुनाते हुए प्रतिबंध को आगे के कानूनी घटनाक्रमों के कारण लंबित बताया।

न्यायाधीश ने तब लिखा था कि कॉमर्स विभाग ने अपने अधिकार सीमा से बाहर निकल कर इस प्लेटफॉर्म पर ट्रांसजेक्शन पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश की।

इससे पहले चीनी शॉर्ट-वीडियो मेकिंग ऐप ने यूएस कोर्ट ऑफ अपील्स में एक याचिका दायर की थी, जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका में विदेशी निवेश पर ट्रंप प्रशासनों की समिति (सीएफयूआईएस) द्वारा कार्रवाई की समीक्षा करने का आह्वान किया गया था। (एजेंसी)

यूपी में पत्रकार सूरज पांडे का शव मिला

journalist suraj pandey dead

उत्तर प्रदेश में एक और पत्रकार मृत पाया गया है। उनका शव उन्नाव जिले में एक रेलवे क्रॉसिंग के पास से बरामद किया गया है। शव की पहचान पत्रकार सूरज पांडे के रूप में हुई है। उनकी मां लक्ष्मी देवी ने एक महिला इंस्पेक्टर सुनीता चौरसिया और कांस्टेबल अमर सिंह पर उसके बेटे को धमकाने और उसे मौत के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया है।

माना जा रहा है कि पत्रकार सूरज पांडे ने खुदकुशी की है। सीओ (शहर) गौरव त्रिपाठी ने बताया कि पत्रकार का शव गुरुवार शाम रहस्यमय परिस्थितियों में सदर कोतवाली के पास रेल की पटरियों पर मिला था।

बाद में रात में पोस्टमार्टम किया गया। उन्होंने कहा कि महिला इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पांडे के पार्थिव शरीर को शुक्रवार को कानपुर के गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। (एजेंसी)

अकेले खेलना पसंद करते हैं तो अंदर बाहर गेम है आपके लिए अच्छा विकल्प

ऑनलाइन गैंबलिंग साइट G2G पर आपको अंदर बाहर कैश गेम बड़ी आसानी से मिल जाता है. 10 CRIC की ख़ास बात यह है की आपको ऑनलाइन अंदर बाहर गेम 2 डी या 3 डी में भी मिल जाएगा. इसमें यदि आप अकेले खेलते हैं तो आप सॉफ्टवेयर के साथ खेल सकते हैं जिसमे आपको बताना होता है कि कौन सा ताश/कार्ड किस कार्ड से मैच करेगा. फिर सॉफ्टवेयर आपको बताएगा कि आपका जवाब सही है या गलत. ऐसे आप जब भी चाहें तो अकेले कार्ड खेलने का रोमांच और आनंद ले सकते हैं.

10 CRIC पर अंदर बाहर गेम में आपके पास दोनों ऑप्शन मौजूद रहते हैं आप चाहे तो मुफ्त खेल सकते हैं या फिर आप दांव भी लगा सकते हैं. ऑनलाइन अंदर बाहर कॅश गेम भारतीय खिलाड़ियों द्वारा बहुत खेला जाता है और ऑनलाइन गेमिंग में आजकल ट्रेंडिंग में चल रहा है. कई लोग बिना पैसे लिए पारंपरिक तरीके से खेलने का आनंद लेते हैं, मुफ्त में या वर्चुअल मनी का उपयोग करके. आप मोबाइल में दस मिनट से भी कम समय में इस खेल के एक्सपर्ट बन सकते हैं. मुफ्त खेलने में एक यह फायदा होता है कि आप यह भी सीख सकते हैं कि अगर आप खेल में नए हैं तो कैसे खेलें और कैसे पैसे कमाए जा सकते हैं

हालांकि, यह भी सच है कि कई खिलाड़ियों को कैसीनो के खेल खेलते समय जीत का रोमांच पसंद है. जब आप Guide2Gambeling रियल मनी के लिए अंदर बाहर गेम खेलने के लिए तैयार होते हैं, तो सबसे पहले अपना छोटा-छोटा दांव लगाएं और खेलें. इससे आपका रोमांच बना रहेगा और गेम को एन्जॉय भी कर पाओगे.

टेक्निया इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज में मीडिया फेस्ट !

technia media fest

रोहिणी स्थित टेक्निया इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज में एकदिवसीय 15 वें वार्षिक मीडिया फेस्ट “वर्चस्व 2020 ” 10 नवम्बर 2020 को धूमधाम से संपन्न हुआ |

वर्चस्व मीडिया फेस्ट, टेक्निया इंस्टिट्यूट आफ एडवांस्ड स्टडीज का एक रचनात्मक पहल है जिसमें संस्थान के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र- छात्राएं अपने ज्ञान और कौशल का प्रदर्शन करते हैं।

पिछले कई सालों से टेक्निया ने सफल आयोजन के साथ कुछ अलग करने की प्रथा को कायम रखा था उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस बार के वर्चस्व ने भी कुछ अलग अंदाज मे नई ऊँचाईयों को छूआ। कोरोना महामारी के कारण इस बार वर्चस्व ऑनलाइन माध्यम द्वारा संचालित किया जिसका

थीम “इनक्रेडिबल इंडिया” था जो सफल, सुदृढ़ और उन्नत भारत की आवश्यकता को ध्यान में रखकर निर्धारित की गयी थी। वर्चस्व 2020 के दौरान सोशल डिस्टैन्सिंग एवं सरकार द्वारा सुझाए गए सभी निर्देशों का पालन किया गया

कार्यक्रम की शुरुवात टेक्निया ग्रुप ऑफ इंस्टिटूशन्स के अध्यक्ष डॉ राम कैलाश गुप्ता, संस्थान निदेशक डॉ अजय कुमार, जनसंचार विभाग के डीन डॉ एम एन झा एवं “वर्चस्व 2020 ” की संयोजिका सोनिया बत्रा के द्वारा सरस्वती वंदना व दीप प्रज्जवलन के साथ की गयी।

“वर्चस्व 2020 की मुख्य अतिथि सुश्री रुबिका लियाकत , (एंकर ,एवीपी न्यूज़ ) ने अपने ऑनलाइन उद्धबोधन में छात्रों को कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामना देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया |

डॉ राम कैलाश गुप्ता ने अपने अभिभाषण में छात्रों को कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामना देते हुए उन्हें प्रेरित किया व अपने युवा जीवन की कुछ मजेदार घटनाओं को साझा कर उत्साहवर्धन किया। “वर्चस्व” 2020 में कई प्रकार के ईवेंट हुए और उसमें दिल्ली एन.सी.आर के 50 से अधिक कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लेते हुए अपनी कला का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण फैशन परेड, ग्रुप डांस, सोलो डांस, सोलो सिंगिंग, एड-मैड, मोनो एक्टिंग, नुक्कड़ नाटक , मिस्टर एंड मिस वर्चस्व आदि रहे।

इस बार वर्चस्व 2020 का अपना अलग ही अंदाज था जहां टेक्निया के म्यूजिक बैंड ने जलवा बिखेरते हुए अपने सुरीले गीतों से ऑनलाइन उपस्थिति दर्शकों के उत्साह को दोगुना कर दिया ।

इस मौके पर संस्थान के निदेशक डॉ अजय कुमार , डॉ एम एन झा (डीन ,पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ), शिक्षक और छात्र- छात्राएं मौजूद रहे |

एकाउंट निष्क्रिय रहेगा तो गूगल हटाएगा कंटेंट !

google

गूगल अपने उपभोक्ता के अकाउंट के लिए नई नीतियां ला रहा है, जो अगले साल 1 जून से प्रभावी होंगी। साथ ही यदि आप दो साल से जीमेल, ड्राइव या फोटो को लेकर निष्क्रिय हैं, तो कंपनी अपने उन प्रोडक्ट्स में से आपके कंटेन्ट को हटा सकती है, जिनमें आप निष्क्रिय हैं। कंपनी ने बुधवार को कहा, नई नीतियां उन उपभोक्ता के अकाउंट्स के लिए हैं जो या तो निष्क्रिय हैं या जिनकी जीमेल, ड्राइव (गूगल डॉक्स, शीट्स, स्लाइड, ड्रॉइंग, फॉर्म और जैमबोर्ड फाइलों सहित) पर स्टोरेज केपेसिटी की सीमा पार कर रहे हैं।

कंपनी ने कहा, “यदि आपका अकाउंट 2 साल से अपनी स्टोरेज सीमा से अधिक है, तो गूगल आपके कंटेन्ट को जीमेल, ड्राइव और फोटो पर से हटा सकता है।” साथ ही कंपनी ने कहा है कि वह कंटेन्ट हटाने का प्रयास करने से पहले उपयोगकर्ताओं को कई बार इसकी सूचना देगी। ऐसे में अपने खाते को सक्रिय रखने का सबसे सरल तरीका यह है कि जब भी साइन इन करें या इंटरनेट पर काम करें तो समय-समय पर अपने जीमेल, ड्राइव या फोटो पर जाएं। इसके अलावा इनेक्टिव अकाउंट मैनेजर भी आपके विशेष कंटेन्ट को मैनेज करने में मदद कर सकता है।

कंपनी ने आगे कहा, “यदि आपको अपने निशुल्क 15 जीबी स्टोरेज से अधिक की आवश्यकता है, तो आप गूगल वन के साथ एक बड़े स्टोरेज प्लान में अपग्रेड कर सकते हैं।”

सोशल मीडिया पर मीडिया खबर

665,311FansLike
4,058FollowersFollow
3,000SubscribersSubscribe

नयी ख़बरें