टेक्निया इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज में मीडिया फेस्ट !

technia media fest

रोहिणी स्थित टेक्निया इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज में एकदिवसीय 15 वें वार्षिक मीडिया फेस्ट “वर्चस्व 2020 ” 10 नवम्बर 2020 को धूमधाम से संपन्न हुआ |

वर्चस्व मीडिया फेस्ट, टेक्निया इंस्टिट्यूट आफ एडवांस्ड स्टडीज का एक रचनात्मक पहल है जिसमें संस्थान के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र- छात्राएं अपने ज्ञान और कौशल का प्रदर्शन करते हैं।

पिछले कई सालों से टेक्निया ने सफल आयोजन के साथ कुछ अलग करने की प्रथा को कायम रखा था उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस बार के वर्चस्व ने भी कुछ अलग अंदाज मे नई ऊँचाईयों को छूआ। कोरोना महामारी के कारण इस बार वर्चस्व ऑनलाइन माध्यम द्वारा संचालित किया जिसका

थीम “इनक्रेडिबल इंडिया” था जो सफल, सुदृढ़ और उन्नत भारत की आवश्यकता को ध्यान में रखकर निर्धारित की गयी थी। वर्चस्व 2020 के दौरान सोशल डिस्टैन्सिंग एवं सरकार द्वारा सुझाए गए सभी निर्देशों का पालन किया गया

कार्यक्रम की शुरुवात टेक्निया ग्रुप ऑफ इंस्टिटूशन्स के अध्यक्ष डॉ राम कैलाश गुप्ता, संस्थान निदेशक डॉ अजय कुमार, जनसंचार विभाग के डीन डॉ एम एन झा एवं “वर्चस्व 2020 ” की संयोजिका सोनिया बत्रा के द्वारा सरस्वती वंदना व दीप प्रज्जवलन के साथ की गयी।

“वर्चस्व 2020 की मुख्य अतिथि सुश्री रुबिका लियाकत , (एंकर ,एवीपी न्यूज़ ) ने अपने ऑनलाइन उद्धबोधन में छात्रों को कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामना देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया |

डॉ राम कैलाश गुप्ता ने अपने अभिभाषण में छात्रों को कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामना देते हुए उन्हें प्रेरित किया व अपने युवा जीवन की कुछ मजेदार घटनाओं को साझा कर उत्साहवर्धन किया। “वर्चस्व” 2020 में कई प्रकार के ईवेंट हुए और उसमें दिल्ली एन.सी.आर के 50 से अधिक कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लेते हुए अपनी कला का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण फैशन परेड, ग्रुप डांस, सोलो डांस, सोलो सिंगिंग, एड-मैड, मोनो एक्टिंग, नुक्कड़ नाटक , मिस्टर एंड मिस वर्चस्व आदि रहे।

इस बार वर्चस्व 2020 का अपना अलग ही अंदाज था जहां टेक्निया के म्यूजिक बैंड ने जलवा बिखेरते हुए अपने सुरीले गीतों से ऑनलाइन उपस्थिति दर्शकों के उत्साह को दोगुना कर दिया ।

इस मौके पर संस्थान के निदेशक डॉ अजय कुमार , डॉ एम एन झा (डीन ,पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ), शिक्षक और छात्र- छात्राएं मौजूद रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.