बिहार में कल की सुबह बहुतों के लिए काली रात के समान होने वाली है। नीतीश कुमार ने बिहार के माथे पर लगे जिस कलंक को एक तरह से साफ कर दिया था शायद वही दौर फिर से वापस आनेवाला है ये सोचकर ही आत्मा सिहर उठती है। बिहार में कल का ‘सूर्योदय’ शायद शहाबुद्दीन के ‘पुनर्उदय’ की कहानी रचने वाला है लेकिन इतना तो तय है कि नीतीश कुमार की छवि का कल ‘सूर्यास्त’ होने वाला है। शहाबुद्दीन के समर्थकों के लिए वो एक लाख रॉबिनहुड के समान हो सकते हैं लेकिन यहां सवाल ‘ब्रांड बिहार’ का है।
नीतीश कुमार जी को जवाब देना चाहिए कि क्या ‘ब्रांड बिहार’ के एंबेसडर शहाबुद्दीन बनने वाले हैं? बाहर के निवेशकों की बात तो जाने दीजिए क्या आप एक बिहारी को भी बिहार में निवेश करने के लिए कन्विंस कर सकते हैं? सुनने में आ रहा है कि 1300 गाड़ियों का काफिला संग रहने वाला है….बिहार की मीडिया ही नहीं राष्ट्रीय स्तर की तमाम मीडिया भी इसका LIVE नहीं महाकवरेज करेगी…तो नीतीश सर, कल का सवेरा देखने के बाद हम लोग यही कहेंगे ना कि बिहार में बहार है क्योंकि शहाबुद्दीन जेल से बाहर है।
हरियाणा में बीफ बेचना और खरीदना अपराध है। यह कानून वहां की विधानसभा से देश के कई अन्य राज्यों की तरह पास कर अमल मे लाया गया है। मेवात में सड़क किनारे बेचे जा रहे बिरियानी में बीफ मिलने की शिकायत की जांच हुई और उस रिपोर्ट के मुताबिक जो सैंपल मिले उसमें बीफ पाया गया। राज्य के कानून के मुताबिक अब इस मामले मे कार्रवाई होगी।
ज्यादातर चैनल के लिए यह खबर बनी लेकिन एनडीटीवी इस पर एजेंडा के रुप मे रात दिन लग गया। एंकरों का सवाल कि सरकार रोजगार पर ध्यान नही दे रही,गरीबी है। बीफ बेचने पर सरकार सख्ती क्यों कर रही है? यहां से भेजे गए रिपोर्टर मेरे दोस्त हृद्येश जोशी से पूछे गए सवाल और जवाव दोनों एजेंडे के तहत लग रहे थे।
भाई क्या सरकार कानून के मुताबिक काम न करे। तुम्हारे एजेंडे के मुताबिक करे । तुम्हारे लिए हमेशा बीफ ही मुद्दा क्यों होता है।
लगे रहो चैनल की फंडिंग जहाँ से हो रही है वो मज़बूरी है। लेकिन अब नंगे हो गए हो । 2002 के गुजरात दंगे के बाद के तुम्हारे खेल का पूरा दस्तावेज sit रिपोर्ट में है। लेकिन बीफ के खेल में इस बार बेनकाब हो रहे हो भाई लोग। मगर…..
सोशल साइट पर लोग रविश पर बीफ के बहाने अपने प्रोग्राम में एजेंडा बनाने का आरोप लगाने लगे। भाई वे बस नौकर है उस पर क्यों गुस्सा निकाल रहे हो। चैलन के हर प्रोग्राम मे वही एजेंडा है तो हमारे बिहारी भाई को साजिश का खिलाडी क्यों साबित कर रहे हो….रहम करो उस पर ,नौकरी करने दो उसे। हां यदि ब्लाग पर देश समाज का ज्ञान दे तो आशुतोष का कांशीराम बन जाना।
लेकिन ये खेल जो एनडीटीवी खेल रहा है वो बहुत खतनाक है। क्या देश के किसी प्रांत में सिस्टम उसके कानून के मुताबिक न चले तो कैसे चले? एजेंडा पत्रकारिता करने से भी आपको कोई रोक नही सकता। धंधा है आपका कीजिए लेकिन फिर आदर्श न बेचिए….
कपिल शर्मा पर न्यूज़ चैनल जिस अंदाज में पिल पड़े हैं और सीधे-सीधे सरकार के प्रवक्ता के बने फिर रहे हैं,आप तो धोखा खा ही गए होंगे ? आपको तो लगने ही लगा होगा-मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है. आख़िर सरकार के, सिस्टम के किए पर पर्दा डालना, लोकतंत्र की रक्षा ही तो है.
मीडियाकर्मी जो बेशर्मी कर रहे हैं, अभी उनके पास चैनल का पट्टा है. वो ऐसा कर सकते हैं लेकिन मैं अपने अनुभव से कह रहा हूँ वो अपने निजी मामले में बिल्कुल अकेले, निहत्थे पड़ जाएँगे. ऐसा करके वो रही-सही ज़मीन भी खो देंगे.
कपिल शर्मा ने जो पहले घूस के पैसे दिए वो ग़लत था..लेकिन आपने इससे पहले बीएमसी में घूसख़ोरी की कितनी ख़बरें दिखाई ? कपिल शर्मा न बताते तो आपकी न्यूज़ गैदरिंग मशीनरी इतनी दुरुस्त है कि वो हम तक आ पाती ? बात घूस देने के साथ-साथ इसकी भी है कि जो साहस उन्होंने किया है आप उस साहस के साथ हैं या नहीं ? आपके फ़्लैट की बुकिंग तो बिना बैकडोर से ब्लैकमनी दिए बिना होती रही है ?
और हाँ, ट्वीट क्यों किया, सीधे जाकर शिकायत क्यों नहीं की जैसे लचर तर्क न दें. जब सरकार ख़ुद ट्विटर पर मंत्रालय चला रही हो तो। फिर नागरिक साक्षर हो रहा तो ग़लत क्या है. @fb
कीमत की तुलना करने वाले अग्रणी पोर्टल, मात्रामात्रीडॉट कॉम (MatraMatri.com) ने एक निजी इक्विटी निवेशक से एक मिलियन की अमेरिकी फंडिंग प्राप्त की है। मात्रामात्रीडॉट कॉम (MatraMatri.com )ने इस बात की पुष्टि की है कि यह एक निजी इनक्विटी निवेश है और इस निवेश के विवरण को सभी दस्तावेजों के पूर्ण हो जाने के बाद सार्वजनिक किया जाएगा।
गए साल शुरुआत करने और हर दिन 1000 से ऊपर ग्राहकों की सेवा करने के बाद संस्थापक कमल सिंह ने साझेदार कीर्ति पराशर के साथ कहा कि वे गुजरे चार महीने से फंड जुटाने के लिए काम करते रहे हैं।
कमल सिंह ने यह भी कहा कि कंपनी इस धन का उपयोग पोर्टल में और भी खासियतें, मोबाइल ऐप्प्स जोड़ने और मुख्य रूप से मार्केटिंग के प्रयासों के लिए करेगी।
यह पूछने पर कि मात्रामात्री डॉट कॉम (MatraMatri.com) प्रतिस्पर्धियों से किस तरह अलग है, उन्होंने कहा, “कीमत की तुलना करने वाले अन्य वेबसाइट्स से अलग, हम सभी श्रेणियों – खासकर फैशन, जेवर, मोबाइल, कपड़े आदि पर ध्यान देते हैं। इस समय हम ऐसी खासियतों पर काम कर रहे हैं जिनकी पेशकश हमारे प्रतिद्वंद्वी नहीं करते हैं। इस तरह, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हम इस वर्ग में अग्रणी बने रहें।
नई खासियतें ग्राहकों को खरीद प्रक्रिया में सहायता करेंगी और इसके लिए सबसे किफायती कीमत में सर्वश्रेष्ठ विकल्प की पेशकश करेंगी।”
मात्रामात्रीडॉट कॉम (MatraMatri.com)के पास 100 से ऊपर ऑनलाइन बाजार सूचीबद्ध हैं जहां बाजार से वास्तविक समय की कीमत बताई जाती है और ग्राहकों को अपनी सर्वश्रेष्ठ खरीद के संबंध में निर्णय करने में सहायता मिलती है। मात्रामात्रीडॉट कॉम (MatraMatri.com)कई वेबसाइट्स से परिणाम तलाशता है। इस तरह उपयोगकर्ता को उत्पादों की श्रृंखला से चुनने का मौका मिलता है। इस प्लैटफॉर्म से यह तय करने में सहायता मिलती है कि ग्राहक के लिए क्या सर्वश्रेष्ठ है और यह कीमत तथा उत्पाद की खासियत पर आधारित होता है।
मात्रामात्रीडॉट कॉम (MatraMatri.com)ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ कीमत पर उत्पाद खरीदने में सहायता करता है और इसके लिए एक मंच पर 100 से ऊपर बाजार मुहैया कराए जाते हैं।
देश की राजनीति को बिहार हमेशा से प्रभावित करता रहा है, चाहे आजादी की लड़ाई हो या कोई और अवसर। लेकिन आज के समय में राष्ट्रीय पटल पर बिहार की चर्चा अच्छे कारणों की बजाए हमेशा आपराधिक छवि के नेताओं और उनके द्वारा किए जाने वाले अपराध अन्य अपराधियों से संबंध और उन सबके कारनामों के कारण होता है। बिहार के कई बाहुबलियों की अनदेखी नहीं की जा सकती, जिन्होंने अपराध की दुनिया से राजनीति में कदम रखा और इस राज्य की सियासत को हमेशा हमेशा के लिए बदल कर रख दिया। वैसे तो बिहार में कई नाम हैं लेकिन एक नाम ऐसा है जो सीवान से निकलकर पूरे बिहार में छा गया। वो नाम है मोहम्मद शहाबुद्दीन का….।
मोहम्मद शहाबुद्दीन
शहाबुद्दीन एक ऐसा नाम है जिसे बिहार में हर कोई जानता है।शहाबुद्दीन का जन्म 10 मई 1967 को सीवान जिले के प्रतापपुर में हुआ था। उसने अपनी शिक्षा दीक्षा बिहार से ही पूरी की थी। शहाबुद्दीन पॉलिटिकल साइंस में एमए और पीएचडी है। शहाबुद्दीन की पत्नी का नाम हिना शहाब है। उसे एक बेटा और दो बेटी है। शहाबुद्दीन ने कॉलेज से ही अपराध और राजनीति की दुनिया में कदम रखा था। किसी फिल्मी किरदार से दिखने वाले शहाबुद्दीन की कहानी भी फिल्मी लगती है। उसने लालू प्रसाद का वरदहस्त पाकर कुछ ही वर्षों में अपराध और राजनीति में अपना एक अलग मुकाम बनाया।
अपराध की दुनिया में प्रवेश 1986 में उसके खिलाफ पहला आपराधिक मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद तो उसके नाम एक के बाद एक कई आपराधिक मुकदमे लिखे गए। शहाबुद्दीन के बढ़ते आपराधिक आंकड़ों को देखकर पुलिस ने सीवान के हुसैनगंज थाने में शहाबुद्दीन की हिस्ट्रीशीट खोल दी और उसे ए श्रेणी का हिस्ट्रीशीटर घोषित कर दिया। छोटी उम्र में ही अपराध की दुनिया में शहाबुद्दीन एक जाना-माना नाम बन गया। उसकी ताकत लगातार बढ़ती जा रही थी।
अपराध की दुनिया में अच्छा-खासा नाम कमाने के बाद उसके अंदर राजनीति की दुनिया में प्रवेश करने की लालसा ने जन्म ले लिया था। वैसे भी एक हद के अपराध के बाद अगर राजनीतिक संरक्षण न मिला तो अपराधियों की उम्र ज्यादा दिन नहीं होती। कोई न कोई टपका देता है। ऐसे समय में लालू प्रसाद यादव शहाबुद्दीन के लिए राजनीतिक संरक्षण के तौर पर सामने आए। बिहार में लालू प्रसाद मुसलमान औऱ यादवों के वोट बैंक सहारे राज कर रहे थे और उन्हें भी ऐक ऐसे नाम की जरूरत महसूस हो रही थी जिसे आगे करके मुसलमानों के वोट बैंक को अपने पाले में लाया जा सके।
देश का इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है कि जिस सीवान के जीरादेई ने देश को प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जैसा विभूति दिया, जिसपर पूरे देश को नाज है उसी जीरादेई से मोहम्मद शहाबुद्दीन ने राजनीति में प्रवेश लिया।
लालू की छत्रछाया पाते ही राजनीति में शहाबुद्दीन का प्रवेश
राजनीतिक गलियारों में शहाबुद्दीन का नाम उस वक्त चर्चाओं में आया जब शहाबुद्दीन ने लालू प्रसाद यादव की छत्रछाया में जनता दल की युवा इकाई में कदम रखा। राजनीति में उसके सितारे बुलंद थे। पार्टी में आते ही शहाबुद्दीन को अपनी ताकत और दबंगई का फायदा मिला। पार्टी ने 1990 में विधानसभा का टिकट दिया और शहाबुद्दीन जीत गए। उसके बाद फिर से 1995 में चुनाव जीता। इस दौरान शहाबुद्दीन का कद और बढ़ गया। उसके बढ़ती ताकत को देखते हुए पार्टी ने 1996 में उसे लोकसभा का टिकट दिया और शहाबुद्दीन की जीत हुई। 1997 में जनता दल के दो फाड़ होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल के गठन और लालू प्रसाद यादव की सरकार बन जाने से शहाबुद्दीन की ताकत और बढ़ गई।
क्षेत्र में शहाबुद्दीन आतंक का पर्याय 2001 में राज्यों में सिविल लिबर्टीज के लिए पीपुल्स यूनियन की एक रिपोर्ट ने खुलासा किया था कि राजद सरकार कानूनी कार्रवाई के दौरान शहाबुद्दीन को संरक्षण दे रही थी। सरकार के संरक्षण के कारण वह खुद ही कानून बन गए थे। सरकारसे मिले संरक्षण का ही परिणाम था कि पुलिस शहाबुद्दीन की आपराधिक गतिविधियों की तरफ से आंखे बंद किए रहती थी।
शहाबुद्दीन के आतंक के कारण किसी ने भी उस दौर में उसके खिलाफ किसी भी मामले में गवाही देने की हिम्मत नहीं की। इसका परिणाम यह निकला कि सीवान जिले को वह अपनी जागीर समझने लगे। जहां उसकी इजाजत के बिना पत्ता भी नहीं हिलता था।
ताकत के मद में मदहोश शहाबुद्दीन जब प्रशासनिक अधिकारियों को भी आंखें दिखाने लगा लालू प्रसाद और सत्ता के संरक्षण के कारण मोहम्मद शहाबुद्दीन इतना ताकतवर हो गया कि वह पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को भी आंखें दिखाने लगा। इसका परिणाम निकला कि अधिकारियों से दुर्व्यवहार करना उसकी आदतों में शुमार हो गया। अब तो वह वह पुलिस वालों पर भी गोली चलाने लगा था। मार्च 2001 में जब स्थानीय पुलिस राजद के मनोज कुमार पप्पू के खिलाफ एक वारंट तामील करने पहुंची थी तो शहाबुद्दीन ने गिरफ्तारी करने आए अधिकारी संजीव कुमार को थप्पड़ मारने के अलावा उसके साथ आए आदमियों ने पुलिस वालों की जमकर पिटाई की थी।
पुलिस और शहाबुद्दीन समर्थकों के बीच गोलीबारी मनोज कुमार पप्पू प्रकरण से पुलिस महकमा सकते में था। पुलिस ने मनोज और शहाबुद्दीन की गिरफ्तारी करने के मकसद से शहाबुद्दीन के घर छापेमारी की थी। इसके लिए बिहार पुलिस की टुकड़ियों के अलावा उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद भी ली गई थी। छापे की उस कार्रवाई के दौरान दो पुलिसकर्मियों समेत 10 लोग मारे गए थे। पुलिस के वाहनों में आग लगा दी गई थी। मौके से पुलिस ने 3 एके-47 बरामद की थी।शहाबुद्दीन और उसके साथी मौके से भाग निकले थे। इस घटना के बाद शहाबुद्दीन पर कई मुकदमे दर्ज किए गए थे।
सीवान में चलती थी शहाबुद्दीन की हुकूमत 2000 के दशक तक सीवान जिले में शहाबुद्दीन एक समानांतर सरकार चला रहे थे। उसकी एक अपनी अदालत थी। जहां लोगों के फैसले हुआ करते थे। वह खुद सीवान की जनता के पारिवारिक विवादों और भूमि विवादों का निपटारा करते थे। यहां तक के जिले के डॉक्टरों की परामर्श फीस भी वही तय किया करते थे। कई घरों के वैवाहिक विवाद भी वह अपने तरीके से निपटाते थे।
बिहार में जनसंहारों और घोटालों के विरोध में 2 अप्रैल, 1997 को बंद बुलाया गया था। इस बंद के लिए 31 मार्च शाम चार बजे जेपी चौक पर एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए चंदू और उनके सहयोगी श्याम नारायण को गोलियों से भून दिया गया। इस गोलीबारी में एक ठेलेवाले भुटेले मियां भी मारे गए।
31 मार्च 1997 को सिवान में आरजेडी सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के गुंडो ने चंद्रशेखर और उनके एक साथी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
जेल से लड़ा चुनाव, अस्पताल में लगाया था दरबार
शहाबुद्दीन को लोकसभा 2004 के चुनाव से आठ माह पहले गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन अपने संपर्कों और लालू प्रसाद के संरक्षण के बूते चुनाव आते ही शहाबुद्दीन मेडिकल ग्राउंड पर अस्पताल में शिफ्ट हो गया। अस्पताल का एक पूरा फ्लोर उसके लिए रखा गया था।
जब मीडिया में इस बात की चर्चा हुई तो पटना हाईकोर्ट ने ठीक चुनाव से कुछ दिन पहले सरकार को शहाबुद्दीन के मामले में सख्त निर्देश दिए। कोर्ट ने शहाबुद्दीन को वापस जेल में भेजने के लिए कहा था। मजबूरी में सरकार ने शहाबुद्दीन को जेल वापस भेज दिया, लेकिन चुनाव में 500 से ज्यादा बूथ लूट लिए गए थे। शहाबुद्दीन के आदमियों पर बूथ लूटने का आरोप लगा। इसके बावजूद दोबारा चुनाव होने पर भी शहाबुद्दीन सीवान से लोकसभा सांसद बन गए थे।जेडीयू के ओम प्रकाश यादव ने शहाबुद्दीन को कड़ी टक्कर दी थी। इसका परिणाम यह हुआ कि चुनाव के बाद कई जेडीयू कार्यकर्ताओं की हत्या हुई।
हत्या और अपहरण के मामले में हुई उम्रकैद साल 2004 के चुनाव के बाद से शहाबुद्दीन का बुरा वक्त शुरू हो गया था। इस दौरान शहाबुद्दीन के खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए। राजनीतिक रंजिश भी बढ़ रही थी। नवंबर 2005 में बिहार पुलिस की एक विशेष टीम ने दिल्ली में शहाबुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। वे संसद सत्र में भाग लेने के लिए आए थे। इससे पहले सीवान के प्रतापपुर में एक पुलिस छापे के दौरान उसके पैतृक घर से कई अवैध आधुनिक हथियार, सेना के नाइट विजन डिवाइस और पाकिस्तानी शस्त्र फैक्ट्रियों में बने हथियार बरामद हुए थे। हत्या, अपहरण, बमबारी, अवैध हथियार रखने और जबरन वसूली करने के दर्जनों मामले शहाबुद्दीन पर हैं। अदालत ने शहाबुद्दीन को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।
चुनाव लड़ने पर रोक अदालत ने 2009 में शहाबुद्दीन के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी। उस वक्त लोकसभा चुनाव में शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने पर्चा भरा था। लेकिन वह चुनाव हार गई। सीवान में दैनिक हिन्दुस्तान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के बाद शहाबुद्दीन को सीवान जेल से भागलपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था
बांका के बेलहर से जदयू के विधायक गिरधारी यादव के अनुसार, महागठबंधन सरकार के 4 मंत्री सहित लगभग सूबे के 30 विधायको के साथ, सीवान के लिए होंगे रवाना। ‘साहब’ की घर वापसी में लगभग 1300 गाडियो का होगा काफिला। सीवान और राजद के समर्थक अधिकांश लोग आपराधिक छवि के इस नेता को ‘साहब’ कहकर बुलाते हैं।
तेजाब कांड में शहाबुद्दीन को जमानत
सीवान के पूर्व राजद सांसद शहाबुद्दीन को पटना हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने तेजाब कांड के गवाह की हत्या मामले में सुनवाई करते हुए शहाबुद्दीन को जमानत दे दी। गौरतलब है कि इस केस में सीवान कोर्ट ने सुनवाई करते हुए 11अगस्त, 2015 को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।
16 अगस्त, 2004 को चंदा बाबू के दो बेटों- गिरीश राज (निक्कू) और सतीश राज (सोनू) को उठा लिया गया। आज तक उनकी लाश नहीं मिली । उनको तेजाब से जलाकर मारा गया था। इनके बड़े भाई राजीव रोशन ने बयान दिया था कि मेरे सामने मेरे दोनों भाई मारे गए थे। मेरा भी अपहरण हुआ था। लेकिन मैं किसी तरह भाग निकला। मेरे दोनों भाइयों को पहले तेजाब से नहलाया गया। फिर उनको काटा गया। राजीव के बयान पर पटना हाईकोर्ट के हस्तक्षेप से इस मामले को दोबारा खोला गया। विशेष अदालत गठित हुई, जिसने उम्रकैद की सजा द । लेकिन इसी दौरान पिछले साल 16 जून को राजीव को भी मार डाला गया। वह अपने भाइयों की हत्या का इकलौता चश्मदीद था ।
(लेखक दैनिक भास्कर.कॉम में वरिष्ठ पद पर कार्यरत हैं.)