Home Blog Page 20

एप्पल डिवाइस के लिए आया फेसबुक क्लाउड गेमिंग

facebook

सैन फ्रांसिस्को| फेसबुक ने एक वेब ऐप के जरिए आईफोन और आईपैड पर अपनी क्लाउड गेमिंग सेवा शुरू की है। फेसबुक के क्लाउड गेम वर्तमान में यूएस, कनाडा और मैक्सिको में उपलब्ध हैं, और 2022 की शुरूआत तक पश्चिमी और मध्य यूरोप में पहुंच जाएंगे। द वर्ज की रिपोर्ट मुताबिक साइट आपको सॉलिटेयर और मैच-थ्री जैसे सरल वेब गेम खेलने देगी और रेसिंग गेम जैसे अधिक ग्राफिक स्ट्रीम करने देगी।

फेसबुक गेमिंग पर हर महीने 1.5 मिलियन से अधिक लोग क्लाउड-स्ट्रीम गेम खेल रहे हैं और सोशल नेटवर्क ने कनाडा और मैक्सिको में क्लाउड गेमिंग को रोल आउट करने की घोषणा की है, और 2022 की शुरूआत तक पश्चिमी और मध्य यूरोप में पहुंच जाएगा।

सोशल नेटवर्क ने शीर्ष गेमिंग कंपनी यूबीसॉफ्ट का भी एक भागीदार के रूप में स्वागत किया।

फेसबुक ने पिछले साल अक्टूबर में अपनी क्लाउड गेमिंग सेवा को आधिकारिक बना दिया है। मुख्य ऐप में और एंड्रॉइड और वेब पर ब्राउजर पर कई नए गेम लॉन्च किए थे, लेकिन ऐप्पल को छोड़ दिया, यह कहते हुए कि आईओएस डिवाइस पर क्लाउड गेमिंग लाइन नहीं हो सकता है।

एप्पल ने फेसबुक गेमिंग को आईओएस पर आने के लिए कई बार प्रतिबंधित कर दिया और सोशल नेटवर्क के मुख्य परिचालन अधिकारी शेरिल सैंडबर्ग ने स्वीकार किया कि फेसबुक अपने गेमिंग ऐप का आईओएस संस्करण लॉन्च करने में कामयाब रहा, क्योंकि ‘इसे ऐप स्टोर में लाने के लिए रियायत देने के लिए मजबूर किया गया था।’ (आईएएनएस)

वरिष्ठ पत्रकार पशुपति शर्मा का ज़ी हिंदुस्तान से टूटा नाता

pashupati sharma tv journalist
पशुपति शर्मा का ज़ी हिंदुस्तान से इस्तीफा

ख़बरों की दुनिया से एक बड़ी खबर आ रही है. विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठ टीवी पत्रकार पशुपति शर्मा ने ज़ी हिंन्दुस्तान (Zee Hindustan) के मैनेजमेंट को अपना इस्तीफा सौप दिया है. जल्द ही वे एक नए मीडिया हाउस की महत्वाकांक्षी परियोजना का हिस्सा बनने जा रहे हैं जिसमें उनकी अग्रणी भूमिका होगी. ख़बरों की माने तो ये ज़िम्मेदारी उनके कैरियर की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी होगी.

पशुपति शर्मा को टेलीविजन न्यूज इंडस्ट्री का लंबा अनुभव प्राप्त है. ज़ी हिन्दुस्तान से पहले उन्होंने इंडिया टीवी, न्यूज24 और टीवी टुडे जैसे बड़े ग्रुप के साथ भी काम किया है. ख़बरों की उन्हें गहरी समझ है और नए प्रयोगों के लिए वे जाने जाते हैं. ज़ी हिन्दुस्तान में भी उनकी यह काबिलियत स्क्रीन पर दिखाई दिया जिसे दर्शकों ने सराहा भी.

ज़ी मीडिया के वेंचर ज़ी हिन्दुस्तान के साथ पशुपति शर्मा ने अपनी पारी एक साल पहले ही शुरू की थी. यहाँ चैनल की रिलॉन्चिंग में उन्होंने अहम भूमिका निभायी. उनपर विश्वास जताते हुए सीइओ (CEO) पुरूषोत्तम वैष्णव ने उन्हें खुलकर काम करने का मौका दिया जिसपर वे खरे भी उतरे. कुछ ही समय में ज़ी हिन्दुस्तान को नई पहचान मिली. गौरतलब है कि पिछले साल कोरोना संकट के कठिन दौर के बीच चैनल की रिलॉन्चिंग हुई थी जिसके कुछ हफ्तों बाद ही चैनल अपनी अलग पहचान बनाने में सफल रहा. ज़ी हिन्दुस्तान के इस रंग, रूप और तेवर के पीछे पशुपति शर्मा का अहम रोल रहा. यही वजह है कि पशुपति शर्मा का इस्तीफा ज़ी हिन्दुस्तान के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि ख़बरों की योजना से लेकर सुपर प्राइम टाइम शो उनके हाथों से होकर गुज़रते थे. उनके पास आइडियाज की कमी नहीं रहती.

पशुपति शर्मा के बारे में उन्हें जानने वाले कहते हैं कि वे जितने अच्छे प्रोफेशनल हैं उतने ही बेहतरीन इंसान भी हैं. न्यूज़ रूम में हर कोई उनके स्वभाव का मुरीद है. न्यूज़ रूम में उनकी मौजूदगी ही आउटपुट से लेकर एडिटिंग तक और ग्राफिक्स से लेकर असाइनमेंट तक नई ऊर्जा का संचार करती है. लेकिन साथ ही वे ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं करते जो न्यूज़ रूम के डेकोरम को तोड़ने की कोशिश करते हैं.

पशुपति शर्मा के पास आइडियाज की कमी नहीं रहती. कंटेंट और खबरों के प्रजेंटेशन के मामले में वो नये प्रयोगों के पक्षधर हैं. ज़ी हिन्दुस्तान के रिलॉन्चिंग के वक़्त पशुपति शर्मा के डिजाइन किए गए कार्यक्रमों को 2020 का INBA अवार्ड मिला. CEO पुरुषोत्तम वैष्णव के साथ खुली चर्चा के बाद ‘ख़बरों का टॉप एंगल’ जैसा अनूठा शो शुरू कर स्टूडियो से बाहर खुले आसमान से खबरों के प्रजेंटेशन का नया ट्रेंड शुरू किया तो वंदे मातरम शोज से चैनल को नई पहचान दिलाई । क्रोमा का इस्तेमाल किए बिना ‘की ग्राफिक’ के जरिए स्टूडियो में ख़बर को नये तरीके से दर्शकों तक पहुंचाया. ज़ी हिन्दुस्तान में सत्ता परिवर्तन होने के बाद भी पशुपति शर्मा नये मैनेजिंग एडिटर शमशेर सिंह के पसंदीदा चेहरे बने रहे.

पशुपति शर्मा ने जून 2020 में ज़ी हिन्दुस्तान में अपनी पारी की शुरुआत की थी. ज़ी हिन्दुस्तान से पहले पशुपति शर्मा इंडिया न्यूज़ में बतौर आउटपुट हेड अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं. साल 2018 में इंडिया न्यूज़ ज्वाइन करने से पहले पशुपति शर्मा न्यूज नेशन में करीब 6 साल तक अहम भूमिका में रहे.

भारत समाचार पर आयकर का छापा !

bharat samachar it raid
भारत समाचार पर आयकर विभाग का छापा

लखनऊ | अखबारों और दफ्तरों में आयकर विभाग के छापे बदस्तूर जारी है. नयी खबर के मुताबिक आयकर विभाग ने भारत समाचार न्यूज चैनल के कार्यालयों और इसके प्रमोटरों तथा प्रधान संपादक के आवासों पर छापेमारी की है. इसके पहले ‘दैनिक भास्कर’ पर छापेमारी की खबर सामने आयी थी.

मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान और गुजरात में कई शहरों में कर चोरी के आरोपों को लेकर छापेमारी की गई है।

भारत समाचार द्वारा उनके ट्विटर हैंडल पर साझा किए गए एक अपडेट के अनुसार, मीडिया संगठन के कार्यालय में छापे मारे गए हैं. छापेमारी गुरुवार तड़के शुरू हुई और खबर लिखे जाने तक जारी रही.

प्रधान संपादक बृजेश मिश्रा और राज्य प्रमुख वीरेंद्र सिंह के आवासों पर भी छापेमारी की गई है. साझा किए गए अपडेट से संकेत मिलता है कि भारत समाचार कर्मचारियों के घरों पर भी छापे मारे गए हैं. (एजेंसी)

दैनिक भास्कर पर इनकम टैक्स के छापे

dainik bhaskar it raid
दैनिक भास्कर पर आयकर विभाग का छापा

आयकर विभाग के निशाने पर अब मीडिया हाउस भी हैं. नये घटनाक्रम में आयकर विभाग ने दैनिक भास्कर समूह के खिलाफ तलाशी अभियान शुरू किया है. इसी सिलसिले में आज कथित रूप से टैक्स चोरी को लेकर देश भर में कई स्थानों पर दैनिक भास्कर के कार्यालयों की तलाशी ली गयी. दैनिक भास्कर समूह के भोपाल, इंदौर, जयपुर और अहमदाबाद कार्यालयों में छापेमारी की गई है.

समूह के प्रमोटरों के आवासों और कार्यालयों पर भी तलाशी अभियान चलाया गया.

ख़बरों के मुताबिक ये छापे चैनल द्वारा ‘टैक्स धोखाधड़ी के साक्ष्य’ पर आधारित थे. (एजेंसी)

पाकिस्तानी पत्रकार अजय लालवानी की गोली मारकर हत्या

Pakistani journalist Ajay Lalwani
पाकिस्तानी पत्रकार अजय लालवानी

पाकिस्तानी पत्रकार अजय कुमार लालवानी जिसने इस्लामिक मौलवियों को बेनकाब किया और पाकिस्तान में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाई, उनकी नाई की दुकान में बाल काटते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। पाकिस्तान के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के सदस्य 31 वर्षीय लालवानी की 17 मार्च को सिंध प्रांत में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

रॉयल न्यूज टेलीविजन चैनल और उर्दू अखबार डेली पुचानो के लिए एक पत्रकार के रूप में काम करने वाले लालवानी को गुरुवार को पेट, हाथ और घुटने में गोली मार दी गई थी।

पुलिस ने कहा कि एक नाई की दुकान पर उसके बाल काटते समय उसे कई बार गोली मारी गई थी।

अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार रात लालवानी की अस्पताल में मौत हो गई। घटना सुक्कुर शहर के सालेह पट इलाके में हुई।

सोशल मीडिया पर मीडिया खबर

665,311FansLike
4,058FollowersFollow
3,000SubscribersSubscribe

नयी ख़बरें