Home Blog Page 16

अतुल बंसल बने न्यूज़ इंडिया चैनल के सीएफओ

Atul Bansal
Atul Bansal appointed CFO of News India Channel

हिंदी चैनल न्यूज़ इंडिया के सीएफओ बने अतुल बंसल – Atul Bansal appointed CFO of News India Channel

फिल्म सिटी से जल्द लॉन्च होने वाले हिंदी चैनल न्यूज़ इंडिया से कारोबार जगत का एक बहुत बड़ा नाम जुड़ गया है। देश-विदेश की कई नामी-गिरामी कंपनियों की कमान संभालने वाले अतुल बंसल को न्यूज़ इंडिया के CFO की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अतुल बंसल के आने से न्यूज़ इंडिया को एक मजबूती मिली। कॉरपोरेट हाउस की प्लानिंग और विजन में अतुल बंसल की बेहतरीन पकड़ है । CFO अतुल बंसल का कहना है न्यूज़ इंडिया चैनल में बेहतरीन कॉरपोरेट माहौल मिलेगा और कॉरपोरेट हाउस के सारे कायदे यहां लागू किए जाएंगे। साथ ही एम्प्लॉय को बेहतरीन माहौल दिया जाएगा।

यह भी पढ़े ♦ न्यूज़ इंडिया में एडिटोरियल डायरेक्टर बने मनीष अवस्थी

अतुल बंसल मीडिया के लिए नया नाम हो सकता है,लेकिन कारोबार जगत में वो अच्छी-खासी पैठ रखते हैं। अतुल बंसल इस वक्त एक साथ दर्जन भर से ज्यादा नेशनल और इंटरनेशनल कंपनियों के CFO की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। अतुल बंसल ने सीए, सीएस की डिग्री ली है। उन्होंने एलएलबी और एलएलएम भी किया है।

यह भी पढ़े ♦ न्यूज़ इंडिया के मैनेजिंग एडिटर बने पशुपति शर्मा

सीएफओ अतुल बंसल के मुताबिक न्यूज़ इंडिया के फाइनेंसर और प्रोमोटर्स काफी मजबूत आर्थिक बैकग्राउंड से हैं और मशहूर कारोबारी है। इस चैनल की लॉन्चिंग के बाद ग्रुप की ओर से कई मेगा प्लान तैयार हैं। प्रोमोटर्स द्वारा कुछ महीने बाद कुछ और चैनलों की लॉन्चिंग का रोड-मैप अभी से तैयार कर लिया गया है।

डीडी न्यूज के यूट्यूब पर 40 लाख सब्सक्राइबर्स

dd news subscribers on youtube
dd news subscribers on youtube

प्रसारण के बदलते परिदृश्य, तकनीक और दर्शकों की मांग को ध्‍यान में रखते हुए प्रसार भारती के दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो पर डिजिटल प्लेटफॉर्म पिछले कुछ वर्षों में विकसित हुए हैं जिससे सब्सक्राइबर्स, फॉलोअर्स, लाइक्स और व्यूज़ के लिहाज से वे कई गुना बढ़ रहे हैं।

एक और उपलब्धि हासिल करते हुए डीडी न्यूज ने अपने यूट्यूब चैनल पर 40 लाख सब्सक्राइबर्स की संख्या को पार कर लिया है। पिछले महीने जुलाई में डीडी नेशनल ने 40 मिलियन सब्सक्राइबर्स की उपलब्धि हासिल की थी।

2017 और 2021 के बीच (आज तक), समाचार और सामान्य इंफोटेनमेंट दोनों में दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो ने यूट्यूब पर 1.50 करोड़ से ज्यादा डिजिटल सब्सक्राइबर जोड़े हैं, जिससे उनका मौजूदा डिजिटल सब्सक्राइबर आधार 1.73 करोड़ तक पहुंच गया है।

जहां डीडी न्यूज और डीडी नेशनल के यूट्यूब चैनल कई मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ सबसे आगे हैं, वहीं प्रसार भारती स्पोर्ट्स और डीडी किसान यूट्यूब चैनल जल्द ही मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाली पंक्ति में शामिल हो जाएंगे। ऑल इंडिया रेडियो का राष्ट्रीय समाचार यूट्यूब चैनल, न्यूज ऑन एयर ऑफिशियल, एआईआर नेटवर्क के यूट्यूब चैनलों में सबसे ऊपर है।

क्षेत्रीय चैनलों में डीडी चंदना (कन्नड़), डीडी सह्याद्री (मराठी), डीडी सप्तगिरी (तेलुगु), डीडी बांग्ला, डीडी गिरनार (गुजराती), एआईआर इंफाल और ऑल इंडिया रेडियो की पूर्वोत्तर सेवा ने लाखों सब्सक्राइबर्स के साथ यूट्यूब पर महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज की है।

अगर हम इन शीर्ष 10 चैनलों की वर्ष-वार सब्सक्राइबर बढ़ोतरी पर नज़र डालें, तो हम पाएंगे कि ये विकास वक्र 2017 में बढ़ना शुरू हुआ और तब से ऊपर की ओर जाता रहा। दो शीर्ष चैनलों डीडी नेशनल और डीडी न्यूज का लाइफटाइम ग्रोथ ग्राफ भी उसी इसकी पुष्टि करता है। (स्रोत – पीआईबी)

न्यूज़ नेशन से रंजेश शाही का इस्तीफा, न्यूज़ इंडिया में बने आउटपुट हेड

Ranjesh Shahi resigns from News Nation
रंजेश शाही

न्यूज़ नेशन में 9 साल की लंबी पारी के बाद रंजेश शाही अब फिल्म सिटी से नए लॉन्च होने वाले चैनल न्यूज़ इंडिया से जुड़ गए हैं। रंजेश शाही ने एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के पद पर ज्वाइन किया है और उन्हें आउटपुट हेड की जिम्मेदारी दी गई है। मैनेजिंग एडिटर पशुपति शर्मा ने जो युवा टीम तैयार की है, उसमें रंजेश शाही की भूमिका काफी अहम रहने वाली है।

जी छत्तीसगढ़ और न्यूज़ नेशन के बाद रंजेश शाही के लिए ये तीसरा बड़ा मीडिया प्लेटफार्म है, जहां वो लॉन्चिंग टीम का हिस्सा बन रहे हैं। रंजेश शाही ने अक्टूबर 2012 को न्यूज़ नेशन ज्वाइन किया था। न्यूज नेशन में 9 साल की लंबी पारी के दौरान रंजेश शाही ने कई बड़े शो किए, कई बड़े मौके पर स्क्रीन को सजाय संवारा। रंजेश शाही लंबे वक्त तक मॉर्निंग शिफ्ट इंचार्ज रहे। हाल के दिनों में उन्हें न्यूज़ नेशन के प्राइम टाइम की प्लानिंग और एग्जीक्यूशन का जिम्मा सौंपा गया था।

यह भी पढ़े ♦ इंडिया न्यूज़ को बड़ा झटका, न्यूज़ इंडिया में एडिटोरियल डायरेक्टर बने मनीष अवस्थी

रंजेश शाही स्क्रीन की हलचल और उसकी बारीकियों को बखूबी समझते हैं। खबरों को तोड़ने-फोड़ने और आम लोगों के मुद्दे उठाने की उनकी सलाहियत गजब की है। रंजेश शाही शो के नाम और उसकी ब्रांडिंग के महारथी हैं। मीडिया में उनकी पहचान ‘वन लाइनर’ स्पेशलिस्ट के तौर पर की जाती है। न्यूज़ नेशन से पहले रंजेश शाही ने टीवी 9 महाराष्ट्र में काम किया था। इसके अलावा आप ने यूएनआई टेलीविजन, सी-वोटर और सीएनईबी में भी काम किया।

यह भी पढ़े ♦ न्यूज़ इंडिया के मैनेजिंग एडिटर बने पशुपति शर्मा

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद रंजेश शाही ने भोपाल से पत्रकारिता का कोर्स किया। गोरखपुर के रहने वाले रंजेश शाही की राजनीति और अपराध की खबरों पर गहरी पकड़ है। वो आउटपुट में अलग-अलग जिम्मेदारियां तो निभा चुके हैं, लेकिन ये पहला मौका है जब उन्हें आउटपुट हेड की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। रंजेश शाही अपनी टीम के साथ मिलकर न्यूज़ इंडिया की लांचिंग में जुटे हुए हैं।

आकाशवाणी की सुबह की खबरें और समाचार प्रभात विश्व स्तर पर सबसे लोकप्रिय

AIR morning news and news Prabhat most popular globally
AIR morning news and news Prabhat most popular globally

न्यूज़ऑनएयर रैंकिंग माप में एक आश्‍चर्यजनक बढ़ोत्‍तरी हुई है और विश्व स्तर पर सबसे लोकप्रिय आकाशवाणी समाचार 24*7 शो की रैंकिंग भी दर्शाई गई है। मॉर्निंग न्यूज, समाचार प्रभात, सत्य के प्रयोग और आज सवेरे विश्व स्तर पर आकाशवाणी समाचार 24*7 पर प्रसारित होने वाले सबसे लोकप्रिय रेडियो शो में से कुछ हैं।

दुनिया के शीर्ष देशों (भारत को छोड़कर) की नवीनतम रैंकिंग में, जहां न्यूज़ऑनएयर एप पर ऑल इंडिया रेडियो लाइव-स्ट्रीम सबसे लोकप्रिय हैं, न्यूजीलैंड ने सऊदी अरब को पछाड़ते हुए शीर्ष 10 स्थानों में वापसी की है और वह 10 स्‍थानों पर शीर्ष पर है।

विश्व स्तर पर (भारत को छोड़कर) शीर्ष एआईआर रैंकिंग में बड़े बदलाव आये हैं और एआईआर त्रिशूर तथा एआईआर अनंतपुरी ने पहली बार शीर्ष 10 में जगह बनाई है, जबकि एआईआर कोडाईकनाल और अस्मिता मुंबई इस सूची से बाहर हैं। एआईआर चेन्नई रेनबो 5वें से 8वें स्थान पर खिसक गया है, जबकि एआईआर कोच्चि एफएम रेनबो प्रगति करते हुए 5वें स्थान पर आ गया है।

शीर्ष एआईआर स्ट्रीम के लिए देशों (भारत को छोड़कर) की रैंकिंग में, विविध भारती नेशनल, एफएम गोल्ड दिल्ली, एफएम रेनबो दिल्ली, एआईआर कोच्चि और विविध भारती बेंगलुरु न्‍यूजीलैंड में काफी लोकप्रिय है। मध्य-पूर्व के देशों में लोकप्रिय होने के अलावा, एआईआर त्रिशूर के सिंगापुर, हांगकांग और अमरीका में काफी प्रशंसक हैं। विविध भारती नेशनल सभी शीर्ष 10 देशों में सबसे पसंदीदा बना हुआ है।

ऑल इंडिया रेडियो की 240 से अधिक रेडियो सेवाओं का न्यूज़ऑनएयर एप, प्रसार भारती के आधिकारिक एप पर लाइव-स्ट्रीम किया जाता है। न्‍यूजआनएयर एप पर ऑल इंडिया रेडियो स्ट्रीम के न केवल भारत में, बल्कि विश्व स्तर पर, 85 से अधिक देशों और वैश्वित स्‍तर पर 8000 शहरों में बड़ी संख्या में श्रोता हैं।

भारत के अलावा यह उन शीर्ष देशों की एक झलक है, जहां न्‍यूजऑनएयर एप पर एआईआर लाइव-स्ट्रीम सबसे लोकप्रिय हैं और दुनिया के बाकी हिस्सों में नयूजचउएयर एप पर ऑल इंडिया रेडियो स्ट्रीम शीर्ष पर है। इसका देश आधारित आंकड़ा भी प्राप्‍त किया जा सकता है। ये रैंकिंग 1 अगस्त से 15 अगस्त, 2021 तक के पाक्षिक आंकड़ों पर आधारित हैं।

अपूर्व चंद्र ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव का पदभार ग्रहण किया

Apoorva Chandra Secretary mib
Apoorva Chandra Secretary mib

अपूर्व चंद्र, आईएएस (महाराष्ट्र : 1988) ने आज सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में सचिव का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने आईआईटी दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक और संरचना (स्ट्रक्चरल) इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की है।

इस नियुक्ति से पहले श्री अपूर्व चंद्र 01 अक्टूबर, 2020 से श्रम और रोजगार मंत्रालय में सचिव के रूप में कार्य कर चुके हैं, जिन्हें सितंबर, 2020 में संसद द्वारा पारित श्रम संहिताओं को शीघ्रता से लागू करने की जिम्मेदारी दी गयी थी। उनके मार्गदर्शन में सभी हितधारकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद चारों श्रम संहिताओं के लिए नियम बनाए गए थे। 23,000 करोड़ रुपये के बजट के साथ औपचारिक क्षेत्र में 78.5 लाख श्रमिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना शुरू की गई है।

अपूर्व चंद्र ने 01 दिसम्बर, 2017 से रक्षा मंत्रालय में महानिदेशक (अधिग्रहण) के रूप में भी कार्य किया है। उन्हें अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाकर भारतीय सशस्त्र बलों को मजबूत करने का कार्यभार सौंपा गया था। उनकी कार्य-अवधि के दौरान एस-400 मिसाइल प्रणाली, मल्टी रोल हेलीकॉप्टर, असॉल्ट राइफल्स, नेवल शिप, टी-90 टैंक आदि जैसे कई प्रमुख अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए गए। नई रक्षा अधिग्रहण प्रक्रिया का मसौदा तैयार करने वाली समिति के वे अध्यक्ष थे।

अपूर्व चंद्र ने 2013 से 2017 के बीच चार वर्षों से अधिक समय के लिए महाराष्ट्र सरकार में प्रधान सचिव (उद्योग) के रूप में कार्य किया है। इस अवधि में एफडीआई और अन्य निवेश आकर्षित करने में महाराष्ट्र देश में सबसे आगे रहा। नए निवेशों को आकर्षित करने, इलेक्ट्रॉनिक नीति, खुदरा नीति, एकल खिड़की नीति जैसी कई नई नीतियों के निर्माण में श्री चंद्रा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। श्री चंद्रा के नेतृत्व में दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर (डीएमआईसी) के तहत पहले स्मार्ट औद्योगिक उपनगर के संचालन की शुरुआत महाराष्ट्र के औरंगाबाद में की गयी थी।

अपूर्व चंद्र भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में सात साल से अधिक समय तक रहे हैं। वे उद्योगों को ईंधन आपूर्ति, लोजिस्टिक्स, परिवहन तथा ईंधन उत्पादों के वितरण व भंडारण आदि के संबंध में नीति निर्माण प्रक्रिया में शामिल रहे हैं। वे प्राकृतिक गैस परिवहन अवसंरचना, शहर में गैस वितरण के लिए कंपनियों की स्थापना, एलएनजी इम्पोर्ट टर्मिनल और उद्योगों को गैस के आवंटन आदि कार्यों से सीधे तौर पर जुड़े रहे हैं। श्री चंद्र महारत्न पीएसयू, गेल (इंडिया) लिमिटेड और पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड के निदेशक मंडल में भी रह चुके हैं।

सोशल मीडिया पर मीडिया खबर

665,311FansLike
4,058FollowersFollow
3,000SubscribersSubscribe

नयी ख़बरें