Home Blog Page 15

समाचार प्लस से न्यूज़ इंडिया पहुंचे संजीव कुमार

Sanjeev Kumar in News India
न्यूज़ इंडिया में संजीव कुमार

संजीव कुमार न्यूज इंडिया से जुड़े – Sanjeev Kumar in News India in Hindi

दिल्ली-एनसीआर के तेज तर्रार रिपोर्टर संजीव कुमार ने न्यूज़ इंडिया के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत की है । संजीव कुमार बतौर स्पेशल कोरेस्पोंडेट न्यूज़ इंडिया से जुड़े हैं । इससे पहले संजीव कुमार समाचार प्लस के साथ लंबी पारी खेल चुके हैं।

यह भी पढ़े ♦ सुदर्शन टीवी को लगा झटका, गौरव मिश्रा पहुंचे न्यूज़ इंडिया

संजीव कुमार का पत्रकारिता का सफरनामा – Sanjeev Kumar Journalism career in Hindi

2003 में गाजियाबाद के लोकल अखबार से सफर की शुरुआत करने वाले संजीव कुमार ने जिंदगी में काफी संघर्ष किया है। संजीव किसी भी काम को कभी छोटा-बड़ा नहीं समझते। यही वजह कि करियर के शुरुआती दिनों में संजीव ने जिस लोकल अखबार के लिए काम किया, वो अखबार सुबह खुद बांटने भी निकल जाया करते। संजीव की मेहनत और ईमानदारी रंग लाई, वो जल्द ही अखबार के ब्यूरो चीफ बन गए। करीब 8 साल के लंबे संघर्ष के बाद 2011 में समाचार प्लस चैनल के साथ मेन स्ट्रीम मीडिया से जुड़े । इस दौरान संजीव ने लाइव इंडिया और R9 चैनल के लिए भी रिपोर्टिंग की।

यह भी पढ़े ♦ न्यूज़ इंडिया में उज़ैर सिद्दीकी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

संजीव कुमार मूलत: गाजियाबाद के रहने वाले हैं । गाजियाबाद में ही पढ़ाई लिखाई की. संजीव को किताबें पढ़ने का शौक रहा लिहाजा पिता के लाख चाहने के बाद भी सरकारी नौकरी के लिए कोशिश नहीं की। मीडिया को अपने करियर के रूप में चुना । मुश्किल कितनी भी आईं लेकिन संजीव ने कभी पॉजिटिविटी नहीं छोड़ी और इसी सकारात्मक सोच के साथ संजीव ने न्यूज़ इंडिया के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत की है ।

न्यूज़ इंडिया में उज़ैर सिद्दीकी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Uzair Siddiqui in News India
न्यूज़ इंडिया में उज़ैर सिद्दीकी

उज़ैर सिद्दीकी ने न्यूज इंडिया जॉइन किया – Uzair Siddiqui joins News India in Hindi

टीवी न्यूज मीडिया में 13 साल से सक्रिय उज़ैर सिद्दीकी ने न्यूज़ इंडिया के साथ अपनी नई पारी की शुरूआत की है। फिल्मी सिटी से जल्द लॉन्च होने जा रहे न्यूज़ इंडिया में उन्हें आउटपुट में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है । उजैर डिप्टी एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर न्यूज़ इंडिया की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा बने हैं। उजैर सिद्दीकी अपनी बेहतरीन स्क्रिप्टिंग के लिए जाने जाते हैं। प्रोग्रामिंग के साथ-साथ टीवी स्क्रीन पर नए प्रयोग करना भी उजैर सिद्दीकी का जुनून है।

यह भी पढ़े ♦ इंडिया न्यूज़ से इस्तीफ़ा देकर निदा पहुँची न्यूज़ इंडिया

उज़ैर सिद्दीकी का परिचय – Introduction of Uzair Siddiqui in Hindi

उजैर के करियर की शुरुआत ईटीवी से हुई। इंडिया न्यूज़ में एक लंबी पारी खेलने के बाद वो समाचार प्लस चैनल आ गए। इस चैलन की लॉन्चिंग में उजैर ने काफी मेहनत की। उन्होंने समाचार प्लस को एक नई पहचान दिलाई, ये चैनल बहुत कम वक्त में यूपी के टॉप चैनल्स में शुमार हो गया ।

उजैर सिद्दीकी ज़ी मीडिया ग्रुप के वेंचर ज़ी सलाम की री-लॉन्चिंग टीम का अहम हिस्सा रहे। उज़ैर सिद्दीकी ने जी सलाम में भी काफी मेहनत की और अपने जोन में चैनल की साख कायम की। भास्कर न्यूज की लॉन्चिंग हो या फिर हैदराबाद में ईटीवी-राजस्थान की री-लॉन्चिंग उजैर हमेशा नई चुनौती लेने और उसे निभाने में यकीन रखते हैं।

यह भी पढ़े ♦ सुदर्शन टीवी को लगा झटका, गौरव मिश्रा पहुंचे न्यूज़ इंडिया

उजैर सिद्दीकी मूलत: यूपी के गोंडा के रहने वाले हैं। गोंडा से स्नातक तक की पढ़ाई के बाद वो दिल्ली आ गए। नोएडा में जागरण इंस्टीच्यूट से उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की। उजैर एक बेहतरीन पत्रकार होने के साथ-साथ बेहतर इंसान भी हैं। उनकी गिनती मीडिया के समझदार और सुलझी हुई शख्सियत के रूप में होती है । मानवीय संवेदनाओं से सराबोर उजैर की चिंता ये है कि बतौर राष्ट्र कैसे हिन्दुस्तान मजबूत हो, कैसे भारतीयता की भावना से सराबोर हो हम भारत की बुलंदी की आवाज उठाएं।

सुदर्शन टीवी को लगा झटका, गौरव मिश्रा पहुंचे न्यूज़ इंडिया

Gaurav Mishra joins News India
न्यूज इंडिया के साथ जुड़े गौरव मिश्रा

न्यूज़ इंडिया के साथ गौरव मिश्रा – Gaurav Mishra with News India

फिल्म सिटी से जल्द लॉन्च होने वाले चैनल न्यूज़ इंडिया के साथ गौरव मिश्रा ने अपनी नई पारी की शुरुआत की है। पिछले 8 साल से गौरव मिश्रा सुदर्शन टीवी के साथ जुड़े थे। गौरव मिश्रा ने अपनी ग्राउंड रिपोर्टिंग से अलग पहचान बनाई है। मेवात से हिंदुओं का पलायन, लव जिहाद जैसी कई एक्सक्लूसिव स्टोरी ने गौरव को सुर्खियों में रखा, जिसका फायदा अब न्यूज इंडिया को मिलेगा।

यह भी पढ़े ♦ इंडिया न्यूज़ से इस्तीफ़ा देकर निदा पहुँची न्यूज़ इंडिया

गौरव मिश्रा का पत्रकारिता कॅरियर – Journalism career of Gaurav Mishra

गौरव मिश्रा हमेशा लीक से हटकर स्टोरी करने में यकीन रखते हैं। गौरव का मानना है कि जब तक आप नया नहीं करेंगे तब तक आपको कोई नहीं देखेगा… लिहाजा वो हमेशा ऐसी स्टोरी करना पसंद करते हैं, जो किसी स्क्रीन पर न हो। वे मूलत: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले हैं । पिता के निधन के बाद उन्होंने जिंदगी में काफी संघर्ष किया। पढ़ाई के दौरान ही गौरव का मीडिया से जुड़ाव हो गया। गौरव मिश्रा ने औपचारिक रूप से पत्रकारिता की पढ़ाई नहीं की। गौरव का जीवन काफी संघर्ष भरा रहा है । 12वीं की पढ़ाई के दौरान गौरव को मीडिया की चमक और धमक ने अपनी ओर आकर्षित किया। लिहाजा गौरव ने आर्थिक तंगी को अपने जुनून पर हावी नहीं होने दिया।

यह भी पढ़े ♦ न्यूज़ इंडिया के क्रिएटिव डायरेक्टर बने अतुल दयाल

शुरुआती दिनों में गौरव ने गोरखपुर में साइकिल से रिपोर्टिंग की। गौरव ने डायल 100 की टीम के साथ उनकी बाइक पर सवार होकर कई बार रिपोर्टिंग की। बहुत कम वक्त में गौरव ने गोरखपुर में अपना एक अलग मुकाम हासिल कर लिया। करीब 2-3 साल तक गोरखपुर में संघर्ष के बाद देश की राजधानी दिल्ली चले आए।

शुरुआती दिनों में दिल्ली के मीडिया की गलियों में गौरव की गोरखपुर वाली पहचान जैसे छिप सी गई। कुछ महीने तक गौरव मीडिया हाउस के चक्कर काटते रहे, लिहाजा खर्च चलाने के लिए गौरव को कॉल सेंटर में भी थोड़े वक्त के लिए नौकरी करनी पड़ी ।

यह भी पढ़े ♦ न्यूज़ इंडिया में एंकर करूण कुमार की एंट्री, मिली बड़ी ज़िम्मेदारी

सुदर्शन न्यूज में नौकरी हासिल करने के बाद गौरव ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। गौरव अपनी एक्सक्लूसिव खबरों से गौरव मिश्रा धमाल मचाते रहे। रामदेव के आंदोलन के दौरान लाठीचार्ज हो या फिर मेवात में क्राइम की पड़ताल गौरव मिश्रा की रिपोर्ट का बड़ा असर हुआ। गौरव मिश्रा का कहना है कि न्यूज इंडिया में काफी प्रोफेशनल टीम जुटी है, जिससे आगे आने वाले दिनों में काफी बेहतर कंटेंट सामने आएगा। चैनल पर राष्ट्र की बात होगी और राष्ट्र के लोगों की बात होगी।

इंडिया न्यूज़ से इस्तीफ़ा देकर निदा पहुँची न्यूज़ इंडिया

nida ahmad news anchor
निदा अहमद, न्यूज एंकर

न्यूज इंडिया के साथ एंकर निदा अहमद की नयी पारी – Anchor Nida Ahmed with News India

Media News in Hindi : टीवी टुडे ग्रुप, ज़ी ग्रुप और आईटीवी नेटवर्क के तमाम बड़े चैनलों में अपनी धाक जमाने के बाद निदा अहमद अब फिल्म सिटी नोएडा से लॉन्च होने जा रहे चैनल न्यूज इंडिया से नई पारी शुरू कर रही हैं। बतौर न्यूज़ एंकर निदा अहमद इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान रखती हैं, बिना लाग-लपेट के वो अपनी बात कहतीं हैं। ख़बरों से निदा का सीधा नाता रखने में यकीन है। न्यूज़ इंडिया ने स्क्रीन पर जो कुछ शानदार और जानदार चेहरे जोड़े हैं, उनमें एक नाम निदा अहमद का भी है। अभी कई और चेहरों से पर्दा हटना बाकी है।

यह भी पढ़े ♦ न्यूज़ इंडिया में एंकर करूण कुमार की एंट्री, मिली बड़ी ज़िम्मेदारी

एंकर निदा अहमद का प्रोफेशनल कॅरियर – Anchor Nida Ahmed’s Professional Career in Hindi

निदा अहमद ने अभी हाल ही में इंडिया न्यूज़ को अलविदा कहा है। निदा नेशनल न्यूज़ चैनल ‘न्यूज़ इंडिया’ ( NEWS INDIA ) में सीनियर प्रोड्यूसर कम एंकर की भूमिका में नज़र आएंगी। इससे पहले निदा अहमद ‘तेज’, ‘जी यूपी-उत्तराखंड’, ईटीवी, नेटर्वक-18 में भी काम कर चुकी हैं। निदा अहमद ने ‘समाचार प्लस’ में बतौर एंकर करीब दो साल काम किया। निदा अहमद ने अपने करियर की शुरुआत क्राइम रिपोर्टर के रूप में की। समय के साथ निदा ने मीडिया जगत की बारीकियां सीखीं, बतौर एंकर खुद को पहचान दिलाई।

यह भी पढ़े ♦ इंडिया न्यूज की नींद उड़ाने आ गया न्यूज इंडिया !

एंकर निदा अहमद को मिले कई सम्मान (Awards)

उत्तरप्रदेश के संभल ज़िले से नाता रखने वाली निदा अहमद के सामने जिंदगी में कई चुनौतियां आईं, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। निदा को Youth ICON Award 2017, हिंदुस्तान की बेटियां सम्मान 2018, ASIA AWARD 2019, NATIONAL WOMEN ACHIEVER AWARD 2019, WOMAN OF SUBSTAINCE AWARD 2020, AIAC EXCELLENCE AWARD 2021 अवॉर्ड से नवाजा जा चुकी है।

अंजना ओम कश्यप को एहसास ही नहीं कि उनका संवाददाता जान पर खेलकर लाइव कर रहा है !

anjana om kashyap kandhar live
आजतक का कंदहार से लाइव

कंधार से आजतक के संवाददाता सिदीकुल्लाह खान लाइव हैं. उनके चारों तरफ हथियार से लैस लोग नज़र आते हैं जिनके बारे में वो बताते हैं कि ये तालिबानी हैं. वो नोएडा फिल्म सिटी की स्टूडियो में बैठी एंकर अंजना ओम कश्यप से बात करते हुए दो बातें बार-बार दोहराते हैं- यहां लोग बहुत घबराए और डरे हुए हैं और दूसरा कि ये लोग हमें भी कह रहे हैं कि ये वीडियो बनाना बंद करो.

सिदी जब एंकर अंजना ओम कश्यप से बात कर रहे होते हैं तो उनके चेहरे पर भी थकान, उदासी, घबराहट और बेचैनी बहुत साफ झलक रही होती है. हम दर्शक एक नज़र में समझ जाते हैं कि वो कितनी जोख़िम उठाकर वहां से अपना काम कर रहे हैं और ऐसा करने के लिए उन्हें कितनी मशक़्कत करनी पड़ रही होगी. उनकी आवाज़ में उदासी टूटन है जो बिना किसी के पक्ष में बात करते हुए हालात देखकर होती चली गयी है. मुझे नहीं पता कि वो इस कवरेज के पीछे अपनी कितनी रात की नींद और दिन का सुकून दांव पर लगा गए हों. लेकिन स्टूडियो में बैठी एंकर अंजना ओम कश्यप उनसे ऐसे-ऐसे सवाल और इस अंदाज़ में कर रही होती हैं कि जैसे संवाददाता होटल अशोका के सामने किसी मैंगो फेस्टिवल कवर करने के लिए खड़ा हो. उन्हें इस बात का रत्तीभर भी एहसास नहीं है कि जहां वो खड़े होकर लाइव कर रहे हैं, दो मिनट की चूक से उनकी जान पर बन आती है. इस बात की सेंस नहीं है कि चैनल ने इतने पैसे लगाकर अपने संवाददाता को ग्राउंड पर भेजा है तो उनकी बात प्रमुखता से आनी चाहिए. वो आगे पता नहीं कब इस तरह लाइव करने की स्थिति में हो तो पहले उन्हें अपनी तरफ से बोलने का भरपूर मौक़ा दें.

जब मैं इस पूरे मंज़र से गुज़रा तो दो-तीन बातें एकदम स्पष्ट हो गयी- एक तो ये कि एंकर अंजना ओम कश्यप ने अपने संवाददाता से सवाल करने से पहले कोई विशेष तैयारी नहीं की और न ही जोख़िम के साथ रिपोर्टिंग कर रहे अपने इस संवाददाता की स्थिति से वाक़िफ है. लेकिन उससे भी ख़तरनाक और अफ़सोसनाक बात ये कि जब एंकर के भीतर स्टारडम आ जाता है तो कैसे अपने ही सहकर्मी और संस्थान के संसाधनों का बेहतर उपयोग करने की क्षमता खो देते है.

सिदी जिस माहौल में कंधार की सड़कों पर खड़े होकर लगातार बोलते रहे, वो पूरा दृश्य ही अपने आप में बेहद डरावना है. उसी में हथियारों से लैस तालिबानी एकदम से उनके नज़दीक आ जाते और फ्रेम में घुस जाते. सिदी ने तो सहज होने के क्रम में इस दौरान एक के हथियार पर हाथ भी फेरे और कहा भी कि देखिए कैसे चारों तरफ हथियारबंद लोग हैं. अंजना ओम कश्यप ने औपचारिकतावश दो-तीन बार कहा तो ज़रूर कि सिदी आप अपना पूरा ध्यान रखें लेकिन जिस इत्मिनान से और जिस चलताऊ ढंग से अपने संवाददाता से सवाल करती रहीं, हम साफ़ महसूस कर सके कि इतने गंभीर विषय पर इनका कोई अध्ययन और फॉलोअप नहीं है. नहीं तो वो समझ पाती, हम आवाज़ और उनके द्वारा गए पूछे गए सवालों से महसूस कर पाते कि वो कितनी तैयारी से आयी हैं ?

हम ऐसे दौर में कारोबारी मीडिया को लेकर बात कर रहे हैं जहां पेशेवर स्तर की चूक, लापरवाही और बेशर्मी पर टिप्पणी करने की गुंजाईश तेजी से ख़त्म होती जा रही है. फैन्स-फॉलोअर्स के इस दौर में सामग्री( कंटेंट ) बहुत पीछे चला गया है. मुझे नहीं पता कि संस्थान इस सारी बातों का आकलन करते भी हैं या नहीं लेकिन मेरे जैसा टीवी का पुराना दर्शक बहुत साफ़ समझ पाता है कि इससे चैनलों के भीतर की संभावना एकदम से ख़त्म होती चली जा रही है. आजतक की तरह बाकी चैनलों के पास संसाधन नहीं है कि वो अपने संवाददाता को कंधार भेज दे. संस्थान ने तो अपनी तरफ से ऐसा किया लेकिन स्टारडम में फंसी एंकर के भीतर की ये ख़ुशफ़हमी इस तरह से हावी है कि बस उनके होने भर से व्यूअरशिप मिल जाएगी तो ये कवरेज एक उदाहरण साबित होगा कि कैसे दुर्लभ मौक़े और संसाधनों का स्टारडम और सेलेबहुड के फेर में बर्बाद कर दिया जाता है. काश, सिद्दिकी को कोई संजीदा एंकर मिल पाता जो उन्हें इत्मिनान से बोलने देता और इस अंदाज़ में सधे हुए सवाल रखता कि चैनल के संसाधन और संवाददाता के जोख़िम उठाने की कद्र हो पाती. (लेखक के फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल से साभार)

सोशल मीडिया पर मीडिया खबर

665,311FansLike
4,058FollowersFollow
3,000SubscribersSubscribe

नयी ख़बरें