बड़ी खबर : दीपक चौरसिया अपने इंटरव्यू में कह चुके थे, दुनिया मान चुकी थी कि पुण्य प्रसून इंडिया न्यूज़ का हिस्सा बनने जा रहे हैं.
खबर गलत भी नहीं थी. बातचीत चल ही रही थी और लगभग तय भी हो चुकी थी. बस नाम जुड़ने की औपचारिकता बाकी थी.
पुण्य प्रसून की साख के हिसाब से उनका इंडिया न्यूज़ जाना हर किसी को खटक रहा था.
लेकिन आज सब उलट – पुलट हो गया जब पुण्य प्रसून बाजपेयी अपने पुराने तेवर के साथ आजतक के स्क्रीन पर नज़र आये.
नयी खबर है कि पुण्य प्रसून बाजपेयी ने आजतक ज्वाइन कर लिया है.
यह सब बड़े ही गोपनीय तरीके से हुआ और आजतक के अंदर के लोगों को भी अंतिम क्षण में उनके ज्वाइनिंग के बारे में पता चला.
पिछले दिनों दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म मामले में घटना के एकमात्र चश्मदीद का इंटरव्यू दिखाकर ज़ी न्यूज़ ने एक नया तूफ़ान खड़ा कर दिया था. 






