BREAKING NEWS : आजतक के प्रमुख एंकर अजय कुमार के इस्तीफे की खबर
आज तक के विश्वस्त सूत्रों की माने तो आज तक से लंबे समय से जुड़े एंकर अजय कुमार ने दो दिनों पहले ही इस्तीफा दे दिया है.
ख़बरों के मुताबिक मैनजमेंट ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और अब वे नोटिस पीरियड पर चल रहे हैं. खबरों के मुताबिक वे जल्द ही वरिष्ठ पत्रकार शैलेश के नेतृत्व में आने वाले समाचार चैनल नेशन टुडे में नज़र आयेंगे.
हालाँकि इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. लेकिन सूत्रों का कहना है कि खबर सौ फीसदी सही है.
इधर अजय कुमार ने इस्तीफा दिया और उधर रिप्लेसमेंट के तौर पर एक वरिष्ठ एंकर की तलाश भी शुरू हो गयी.
गौरतलब है कि इससे पहले अभिसार शर्मा भी चैनल से जा चुके हैं. सो एक अनुभवी एंकर की सख्त जरूरत थी और तभी संभवतः आजतक के मैनेजिंग एडिटर सुप्रिय प्रसाद को पुण्य प्रसून बाजपेयी का नाम याद आया होगा या फिर पुण्य प्रसून ने ही किसी तरह से एप्रोच किया होगा.







