ज़ी न्यूज़ और नवीन जिंदल के बीच का टकराव बढ़ता ही जा रहा है. नवीन जिंदल के तेवर अभी ढीले नहीं हुए है. इसी कड़ी में जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) ने जी न्यूज लिमिटेड पर धोखाधड़ी और मानहानि का आरोप लगाते हुए भ्रामक व मनगढ़ंत खबरें प्रसारित करने के लिए दिल्ली पुलिस में आपराधिक शिकायत दर्ज करायी है.
यह मामला 15 जनवरी के दिल्ली में दर्ज कराया गया. जेएसपीएल के अनुसार जी न्यूज व जी बिजनेस ने सीएजी रिपोर्ट को परिवर्तित कर अक्टूबर, 2012 को खबरें दिखाया. इसका मकसद जेएसपीएल परिचालन पक्ष व नवीन जिंदल को बदनाम था. साथ ही मानहानि के उद्देश्य से मनगंढ़त व भ्रामक खबरें प्रसारित की गई.


जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले का अखबार है “तरुण राजस्थान” नाम का। इस समाचार पत्र ने 22 जनवरी 2013 को अपने लीड खबर में गालियों की सौगात पाठकों को दे दी। दरअसल जैसे ही सुबह अखबार लोगो की दहलीज पर हॉकर में फैंका, लोगो ने कुछ अच्छी खबर की उम्मीद के साथ अखबार को पढना शुरू किया।





