वेबसाइटों पर गलतियाँ होती रहती है. इन गलतियों के भी कई प्रकार होते हैं. कुछ कंटेंट से संबंधित होती है तो कुछ दूसरी तरह की.
मसलन समाचार कुछ और है और तस्वीर कुछ और लग जाती है. इससे अर्थ का अनर्थ निकल जाता है और कई बार खिल्ली भी उड़ जाती है.
अबकी एनडीटीवी के वेबसाईट पर ऐसी ही गलती हुई है. कल एनडीटीवी के वेबसाईट पर एक खबर छपी.
खबर का कैप्शन था – “ South Korean tourist allegedly drugged, raped in Madhay Pradesh.”
खबर तो बिलकुल ठीक थी लेकिन इसमें तस्वीर लगाने में भारी भूल हुई जब तस्वीर में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तस्वीर लगा दी गयी.
अब बताइए रेप की खबर के साथ अपने पीएम की तस्वीर ………. तौबा!
लाइफ ओके का नया शो “वेलकमः बाजी मेहमान नबाजी” की वैसे तो ब्रिटिश टीवी शो “कम डाइन विद मी” का भारतीय संस्करण है लेकिन इसका बड़ा हिस्सा बिग बॉस और फिल्म भेजा फ्राय से मेल खाता है. बस ये है कि यहां बिग बॉस की तरह बंद घर नहीं है. शो में मनोज तिवारी,निगार खान जैसे कुल पांच सिलेब्रेटी को शामिल करने के पीछे नीयत यही है कि तमाशा एलिमेंट पैदा हो जिसमे कि राम कपूर जैसे मिलनसार शख्स(टीवी स्क्रीन के आधार पर) चेक एंड बैलेंस का काम करेंगे.भूतपूर्व चैनल इमैजिन टीवी द्वारा रचाए गए स्वयंवर में उन्होंने ये काम बखूबी किया है. उधर बड़े अच्छे लगते हैं के राम कपूर ने दर्शकों के बीच इतनी लोकप्रियता और साख तो जरुर अर्जित कर ली है कि यहां उन्हें होस्ट की भूमिका में संतुलन बनाए रखने का काम सौंपा जा सके.
book titled Nuances of Journalistic Writings was launched here on Friday.





