मुंबई : मुंबई से प्रकाशित दैनिक नवभारत और दैनिक हमारा महानगर के पत्रकारों को मजबूरन करनी पड़ रही है हमाली । बता दे कि मुंबई के हिंदी समाचार पत्रों की सूची में टॉप तीन में नवभारत और हमारा महानगर का नाम आता है । इस के बावजूद आज के समय में पत्रकारों भर्ती नहीं किये जाने के कारण जो कर्मचारी है उनसे ही दूसरे बीट के काम करने को मजबूर है।
नवभारत के मुंबई और नवी मुंबई में कर्मचारियों की भरी कमी है । वही नवभारत मुंबई कार्यालय में कार्यरत और मंत्रालय कवर करने वाले विजय सिंग ने पिछले सप्ताह भास्कर ज्वाइन करने से अब मंत्रालय का पूरा काम एक ही पत्रकार पर ही आ गया है । वही नवभारत के नवी मुंबई स्थित कार्यालय में कार्यरत राजित यादव और ओमप्रकाश ढोर के साथ ही विमल मिश्र को नियुक्त किया गया है।