अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा आए तो चैनलों पर दिलचस्प कवरेज हुई. कई तरह की ख़बरें की गयी और दोनों देश के बीच होने वाले समझौते के साथ-साथ खानपान और परिधान पर भी मनोरंजक ख़बरें दिखाई गयी. न्यूज़ चैनल उत्साह में थे और क्यों न हो ओबामा साहब रोज-रोज भारत थोड़े आते हैं. बहरहाल एनडीटीवी इंडिया बराक ओबामा के आने से कुछ इस कदर उत्साहित हुआ कि थम ही गया. 25 जनवरी को ओबामा से संबंधित खबर दिखाते-दिखाते एनडीटीवी की घड़ी रुक गयी और अगले दस मिनट तक रुकी ही रही. एनडीटीवी के स्क्रीन पर 11.05 बजे 11.15 तक बजता रहा. आखिरकार 11.15 में जाकर एनडीटीवी की नींद खुली और घड़ी का समय ठीक किया गया.
नयी ख़बरें
टेलीविजन पत्रकार अभिषेक उपाध्याय की किताब यूपी टू यूक्रेन
टेलीविजन पत्रकार अभिषेक उपाध्याय रचनात्मक है और यही वजह है कि रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे लिखते-पढ़ते भी रहते हैं।
इसी रचनात्मकता को शब्दों में...