आजतक को मिले 12 एनटी अवार्ड में से तीन अवार्ड व्यक्तिगत खाते में गए. आजतक के प्रमुख एंकर सुमित अवस्थी को इस बार बेस्ट टीवी न्यूज प्रेजेंटर का अवार्ड मिला है. ऐसा लगता है कि उन्हें उम्मीद थी कि इस बार उन्हें ये अवार्ड जरूर मिलेगा. इसी वजह से आज वे काफी सलीके से तैयार होकर एनटी अवार्ड में आए थे. सुमित आजतक से लंबे समय से जुड़े हुए हैं और इस दौरान उन्होंने अलग – अलग विषयों पर एंकरिंग की है. फिलहाल आज तक में वे डिप्टी एडिटर व एंकर के रूप में काम कर रहे हैं. प्राइम टाइम में आज तक के प्रमुख कार्यक्रम ’10 तक’ की एंकरिंग के साथ ही सुमित रिपोर्टिंग के लिए भी जाते हैं. पिछले 5-6 वर्षों में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का 3-4 बार इंटरव्यू लेने वाले कुछ पत्रकारों में सुमित भी शामिल हैं. आज तक के साथ जुड़ने से पहले वह नेटवर्क-18 के हिन्दी न्यूज चैनल आईबीएन-7 के साथ जुड़े थे. वहां उन्होंने सीनियर एडिटर (पॉलिटिकल), एडिटर और प्राइम टाइम एंकर के रूप में काम किया. राजनीति के साथ ही क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय राजनीति से जुड़ी खबरों को भी सुमित ने अच्छी तरह कवर किया है, उदाहरण के लिए हरभजन-साइमंड्स विवाद, बेनजीर भुट्टो की हत्या और पाकिस्तान में चुनाव. उन्होंने आम चुनाव के साथ ही पंजाब विधानसभा चुनाव, गुजरात तथा उत्तर प्रदेश चुनावों को भी कवर किया. वर्ष 2005 में सुमित को सर्वश्रेष्ठ संवाददाता के ‘माधव ज्योति पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया.
अपनी तेज तर्रार एंकरिंग और स्पोर्टी लुक की वजह से जानी जानेवाली श्वेता सिंह को इस दफे बेस्ट टीवी न्यूज एंकर (हिंदी) के लिए चुना गया. वैसे सूत्रों की माने तो इस रेस में आजतक की ही एक दूसरी एंकर अंजना कश्यप भी शामिल थी. लेकिन अंततः अवार्ड श्वेता सिंह को मिला. इसे लेकर एनटी अवार्ड के दौरान खुसफुसाहट भी हो रही थी. वैसे सबसे अंतिम पंक्ति में बैठे आजतक के समीप राजगुरु काफी मस्ती के मूड में भी दिखे और जब कार्यक्रम को प्रस्तुत कर रहे एंकर सायरस भरूच और कविता कौशिक बेस्ट टीवी न्यूज एंकर के लिए गेस करने के लिए कह रहे थे तो समीप मुंह पर हाथ रखकर अंजना कश्यप , अंजना कश्यप आवाज़ दे रहे थे और स्पोर्ट टीम के दूसरे सदस्यों के साथ वही पर बैठी श्वेता सिंह उन्हें चुप रहने के लिए कह रही थी. लेकिन समीप कहाँ चुप रहने वाले थे. वे पूरे मूड में थे और एनटी अवार्ड का पूरा मजा ले लेना चाहते थे.
श्वेता सिंह भी आजतक से लंबे समय से जुड़ी हुई हैं और दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय भी. चक दे इंडिया फिल्म में भी वे दिखाई दी थी. उन्होंने पटना से जनसंचार में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है. वैसे करियर की शुरुआत 1996 में टाइम्स ऑफ इंडिया से की थी. इसके बाद वे हिंदुस्तान टाइम्स चली गईं, जहां वे बिहार क्षेत्र कवर किया करती थीं. प्रिंट मीडिया का अनुभव लेने के बाद इन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव लेने की सोची. प्रिट में अनुभव प्राप्त करने के बाद आज तक में आने के पहले इन्होंने ज़ी न्यूज़ और फिर सहारा चैनल में काम किया. श्वेता सिंह को खेल की खबरें कवर करने में महारथ हासिल है. इनके द्वारा कवर किए गये खेल इवेंट में से क्रिकेट विश्वकप, हॉकी और ओलंपिक प्रमुख हैं. श्वेता सिंह ने जनरल स्पोर्ट्स से लेकर टॉक शो तक कई तरह के कार्यक्रम किए हैं. सौरभ को सिक्सर नामक कार्यक्रम को स्पोर्ट्स जर्नलिज्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से सर्वश्रेष्ठ स्पोर्ट्स कार्यक्रम का पुरस्कार मिल चुका है.
तेजी से उभरती हुई आजतक की एंकर स्वाति रैना को बेस्ट एंटरटेंमेंट न्यूज एंकर का अवार्ड मिला है. एनटी अवार्ड लेते हुए वे काफी आत्मविश्वास से भरी दिखाई दी और अवार्ड लेने के बाद के इसे टीम एफर्ट का नतीजा बताया.