न्यूज़ एक्सप्रेस में प्रयोग का दौर जारी है. चैनल के एडिटर-इन-चीफ विनोद कापड़ी की प्रयोगशाला में खबरों को लेकर रोज नए अविष्कार और प्रयोग हो रहे हैं. इसी कड़ी में आज से एक और नया प्रयोग शुरू किया जा रहा है. प्रयोग दर्शकों को दूरदर्शन के पुराने युग में ले जाने की. यहाँ न ख़बरों लेकर हडबडाहट होगी और न कोई चीख – चिल्लाहट. कार्यक्रम का नाम होगा – ‘आज के मुख्य समाचार’ और इसकी एंकरिंग करेंगे मशहूर एंकर निशांत चतुर्वेदी. आज से यह शो शुरू हो रहा है.
चैनल के एडिटर-इन-चीफ विनोद कापड़ी एफबी पर कार्यक्रम का प्रोमोशन करते हुए लिखते हैं – “चलिए 25 साल पीछे चलते हैं । टीवी पर फिर देखिए बिना शोर शराबे के “आज के मुख्य समाचार” । रात 10 बजे । ना हम चिल्लाएँगे , ना भागेंगे । बस ख़बर को ख़बर की तरह आप तक पहुँचाएँगे ।”
Post by Ravi Kant Mittal.